पटना

'खगड़िया MP राजेश वर्मा की मौत मेरे हाथों से होगी', चिराग पासवान की पार्टी के सांसद को धमकी देने वाला गिरफ्तार

खगड़िया से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा को हत्या की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी कुंदन को समस्तीपुर से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के बाद उसने खुलासा किया कि उसने ऐसा क्यों किया।

FollowGoogleNewsIcon

खगड़िया से सांसद राजेश वर्मा को हत्या की धमकी देने वाले आरोपी कुंदन को समस्तीपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें कि 11 अगस्त की रात सांसद को धमकी मिली थी। खगड़िया के सांसद के सरकारी मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात नंबर से धमकी भरा मैसेज आया।

सांसद को धमकी देने वाला समस्तीपुर से गिरफ्तार (फोटो - AI)

मैसेज में लिखा था कि खगड़िया एमपी राजेश वर्मा की मौत मेरे हाथों से होगी, इलेक्शन 2025 से पहले। साइबर थाना के डीएसपी कनिष्क श्रीवास्तव ने इस मामले में केस दर्ज कराया और इंस्पेक्टर राकेश कुमार को जांच की जिम्मेदारी दी गई। गिरफ्तारी के बाद, आरोपी कुंदन ने बताया कि उसने धमकी देने के लिए अपने साले दीपक के नाम पर रजिस्टर्ड सिम का उपयोग किया था।

कुंदन का ससुराल वालों के साथ विवाद था, और उसने बदला लेने के लिए यह साजिश रची। उसे अपने भाई से बातचीत के दौरान पता चला कि राजेश वर्मा खगड़िया के सांसद हैं। कुंदन के भाई को जब इस मामले की जानकारी मिली, तो वह खगड़िया सांसद के पीए के साथ साइबर थाना पहुंचे, लेकिन जब उन्हें पता चला कि कुंदन ने धमकी दी है, तो उन्होंने उससे किनारा कर लिया।

End Of Feed