पटना

Khan Sir को लड़कियों ने बांधी 15 हजार राखी, 156 भोग की दावत के साथ मनाया रक्षाबंधन का त्योहार

बिहार के प्रसिद्ध खान सर ने रक्षाबंधन समारोह का आयोजन किया, जिसमें 10 हजार से अधिक बहनों ने उनकी कलाई पर राखी बांधी और उनका आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर खान सर ने बहनों के लिए 156 प्रकार के पकवानों का भोज आयोजित किया और त्योहार को और खास बना दिया।

FollowGoogleNewsIcon

आज रक्षाबंधन के दिन बिहार के लोकप्रिय शिक्षक खान सर चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। रक्षाबंधन के त्योहार पर हजारों लड़कियां उन्हें राखी बांधती हैं। इस वर्ष खान सर ने रक्षाबंधन समारोह का आयोजन बिहार की राजधानी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में किया। इस कार्यक्रम में खान सर को राखी बांधने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से लड़कियां शामिल हुई। यहां इतनी भारी संख्या में बहने पहुंची कि हॉल में पैर रखने की जगह भी नहीं थी। आज उन्हें इतनी बहनों ने राखी बांधी है कि उनका पूरा हाथ राखी से भरा हुआ है। राखियों के वजन के हाथ उठाना भी मुश्किल हो गया है। इस अवसर पर खान सर ने कहा कि यह भारतीय संस्कृति का गौरव है और इसे बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है।

रक्षाबंधन पर खान सर को 10 हजार बहनों ने बांधी राखी (फोटो - Facebook)

दस हजार से अधिक लड़कियों ने बांधी राखी

अनुमान तौर पर बताएं तो आज 10 हजार से अधिक बहनों ने खान सर को राखी बांधी और उनके पैर छूकर आशीर्वाद लिया। रक्षा बंधन के अवसर पर खान सर ने अपनी बहनों के सम्मान में 156 व्यंजनों का भोज भी आयोजित किया। खान सर ने यह भी घोषणा की कि जो छात्र ऑनलाइन नहीं आ सके, उनके लिए मात्र 99 रुपए में एक क्रैश कोर्स उपलब्ध कराया जाएगा, जिसमें रेलवे, बिहार पुलिस, बैंकिंग, शिक्षक बीपीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की सामग्री शामिल होगी। इस योजना के तहत लगभग एक लाख बच्चों को रजिस्ट्रेशन कराने के बाद यह सुविधा मिलेगी। खान सर ने इस दिन को अपनी खुशनसीबी बताया और बहनों के प्रति अपने प्यार का इजहार किया बता दें कि खान सर अपनी छात्राओं को बहन के रूप में मानते हैं और इन्हीं बहनों से राखी बंधवाते हैं। इस आयोजन और बहनों के लिए 156 प्रकार के पकवानों से भाई-बहन का यह रिश्ता और खास हो जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End Of Feed