बिहार का मौसम 10-August-2025: बिहार में बारिश का दौर बरकरार, आज इन जिलों में रहेगा येलो अलर्ट, जाने मौसम का पूर्वानुमान आपके शहर में

आज किन इलाकों में बारिश की संभावना
Bihar Ka Mausam (बिहार में आज का मौसम कैसा रहेगा) 10-August-2025: पिछले कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते बिहार में गंगा नदी सहित कई नदियों का जलस्तर उफान पर है। बक्सर से लेकर भागलपुर तक गंगा अपने रौद्र रूप में नजर आ रही है। भागलपुर के सुल्तानगंज में गंगा का पानी हाईवे पर आ गया है। सबौर की ओर भी गंगा का पानी तेजी से बढ़ रहा है, जिस कारण प्रशासन ने एहतियातन NH 80 पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है।
आज इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने रविवार, रविवार को पूर्णिया, दरभंगा, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, गया, नवादा, सुपौल, अररिया और किशनगंज सहित उत्तर और पूर्वी बिहार के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। कई जगहों पर सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है।
IMD के अनुसार, आगामी कुछ दिनों में वर्षा की तीव्रता में थोड़ी गिरावट आ सकती है। हालांकि, रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।
अब भी बारिश में कमी
मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, इस समय तक बिहार में औसतन 573.4 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक केवल 431.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है। यानी, राज्य में कुल 25% कम बारिश हुई है, जो कि खेती के लिए चिंता का विषय है।
कई जिलों में बाढ़ के हालात
बक्सर, पटना, मुंगेर सहित कई जिलों में बाढ़ की स्थिति गंभीर बनी हुई है। गंगा का जलस्तर कई इलाकों में खतरे के निशान को पार कर गया है, जिससे निचले इलाकों में पानी घुसने की आशंका बढ़ गई है। मनेर, दानापुर, दीघा घाट और गांधी घाट सहित कई क्षेत्रों में पानी अब भी खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है।
शनिवार शाम 5 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, गंगा नदी के जलस्तर में कुछ स्थानों पर गिरावट दर्ज की गई है, विशेषकर बक्सर में जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आ गया है। हालांकि, पुनपुन नदी का जलस्तर अब भी बढ़ रहा है और सोन और गंडक नदियों में स्थिरता देखी जा रही है।
प्रशासन ने किया अलर्ट जारी
बिहार सरकार और जिला प्रशासन ने सभी प्रभावित जिलों में आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट मोड में रखा है। लोगों से अपील की जा रही है कि वे बाढ़ प्रभावित इलाकों में न जाएं और प्रशासन की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

संत प्रेमानंद के प्रति दीवानगी, साइकिल से 400 किलोमीटर का सफर: बच्चे ने टाइम्स नाउ नवभारत पर बयां की पूरी कहानी

Aaj ka Mausam 27 August 2025 LIVE: दिल्ली-एनसीआर में आज सताएगी उमस, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट

कटक रेलवे स्टेशन पर गिरा निर्माणाधीन छत का हिस्सा, यात्रियों में मचा हड़कंप; ट्रेन सेवाओं में देरी

Patna: स्कूल बाथरूम में छात्रा के शरीर में लगी आग, इलाज के दौरान मौत; गुस्साए लोगों ने दरोगा और महिला टीचर पर किया हमला

राजस्थान में लूणी नदी में बही कार, मां और 2 बेटियों की मौत, 3 लापता; सर्च ऑपरेशन जारी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited