पटना

पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महाकाल गैंग के दो तस्कर गिरफ्तार; सोशल मीडिया वीडियो बनाकर फैलाते थे दहशत

पटना पुलिस ने बिटाई के छोड़ाटाप निवासी दो कुख्यात हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। इन आरोपियों से भारी मात्रा में हथियार और नकदी बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि गिरोह सोशल मीडिया पर हथियारों के वीडियो डालकर इलाके में खौफ फैलाता था।
CRIME

फाइल फोटो

Patna Crime News: पटना में हथियारों की तस्करी करने वाले महाकाल गिरोह के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार देर रात की गई छापेमारी में पुलिस ने दो कुख्यात तस्करों को धर दबोचा। जिनकी पहचान विनीत कुमार और हरे राम सिंह के तौर पर हुई। पुलिस की इस कार्रवाई में 3 राइफल, 1 रिवॉल्वर, 340 जिंदा कारतूस और करीब 5 लाख रुपये नगद बरामद किए गए हैं। जांच में सामने आया है कि ये दोनों आरोपी थोक में हथियार मंगवाकर स्थानीय बदमाशों को बेचते थे और दहशत फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ वीडियो भी पोस्ट करते थे।

बिहटा और मनेर में हथियारों की तस्करी

पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि महाकाल गिरोह के सदस्य बिहटा और मनेर इलाके में हथियारों की तस्करी कर रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर सोमवार देर रात छापेमारी की गई, जिसमें दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि विनीत पर पहले भी रंगदारी और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है, जबकि हरे राम हत्या के मामले में जेल जा चुका है।

गौरतलब है कि पुलिस ने इससे पहले जुलाई में इस गिरोह के सरगना सोनू कुमार और सुमित कुमार को गिरफ्तार किया था। अब तक गिरोह के 10 से 15 सदस्यों की पहचान की जा चुकी है और उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है। साथ ही पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह गिरोह हथियार कहां से मंगाता था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited