पटना

Patna News: दो बच्चों की मौत के मामले में लोगों का फूटा गुस्सा, भीड़ ने पुलिस पर किया हमला; कई वाहन भी आग में फूंके

पटना के अटल पथ पर दो मासूम बच्चों की मौत के मामले में गुस्साई भीड़ ने प्रदर्शन कर सड़क जाम किया और पुलिस पर हमला किया। इंद्रपुरी इलाके में 15 अगस्त को बच्चों की लाश मिलने के बाद लोग पुलिस की कार्रवाई से नाराज थे। भीड़ ने कई वाहनों में आग लगाई और कई लोग घायल हुए।

FollowGoogleNewsIcon

Patna News: पटना के अटल पथ पर सोमवार शाम दो मासूम बच्चों की मौत के मामले को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। भीड़ ने सड़क पर जाम लगाकर पुलिस पर हमला कर दिया और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। मामला 15 अगस्त का है, जब इंद्रपुरी इलाके की एक कार में दोनों बच्चों की लाश मिली थी। इस घटना की जांच को लेकर पुलिस की कार्रवाई से नाराज लोगों ने यह उग्र प्रदर्शन किया।

उग्र भीड़ ने पुलिसकर्मियों को खदेड़ा

पटना में शाम करीब छह बजे के आसपास भीड़ इंद्रपुरी के पास अटल पथ पर जुटनी शुरू हुई। गुस्साई भीड़ ने प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दी। इसी दौरान एक वीवीआईपी गाड़ी वहां से गुजर रही थी, जिस पर लोगों ने हमला कर उसके शीशे तोड़ दिए। हालात बेकाबू होने पर पुलिसकर्मियों को भीड़ ने खदेड़ दिया और कई वाहनों में आग लगा दी। बीच सड़क पर खड़ी बाइक और कारें धू-धू कर जलने लगीं। इस घटना में कई लोग घायल हो गए।

हंगामा करने पर होगी सख्त कार्रवाई-पुलिस

इस घटना की सूचना मिलने के बाद पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि बच्चों की मौत की जांच जारी है और अभी तक हत्या का मामला साबित नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जांच में देरी के बावजूद कानून हाथ में लेना गलत है और हंगामा करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।

End Of Feed