पटना

Bihar: मोतिहारी में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो तस्कर गिरफ्तार; हथियार बनाने की मशीनें बरामद

मोतिहारी पुलिस ने पूर्वी चंपारण के देवापुर गांव में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इसमें दो हथियार तस्कर गिरफ्तार हुए, जिनके पास से हथियार बनाने की मशीनें, कल-पुर्जे और फर्जी दस्तावेज बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Motihari Gun Factory Busted: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने पचपकरी थाना क्षेत्र के देवापुर गांव में छापेमारी कर एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने दो हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में हथियार बनाने की मशीनें, कल-पुर्जे और नकली दस्तावेज तैयार करने के उपकरण बरामद किए हैं।

motihari gun factory news
Photo : Times Now Digital

बरामद औजारों के साथ गिरफ्तार आरोपी

खुफिया सूचना के आधार पर कार्रवाई

मोतिहारी पुलिस को सूचना मिली थी कि देवापुर गांव में अवैध हथियार निर्माण और मरम्मत का कार्य चल रहा है। इस सूचना के बाद मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में पचपकरी थाना पुलिस की टीम गठित की गई। इसके बाद देवापुर वार्ड नंबर 15 में छापेमारी की गई।

गिरफ्तार आरोपी और बरामद सामान

छापेमारी के दौरान आरोपी प्रकाश साहनी और विकास साहनी को गिरफ्तार किया गया। इनके घर से अवैध हथियार बनाने की मशीनें, लोहे का शिकंजा, कटर मशीन, छेनी, हथौड़ी, कई हथियारों के कल-पुर्जे और फर्जी दस्तावेज तैयार करने की आईरिस मशीन, आधार कार्ड फिंगरप्रिंट मशीन और रबर की मोहर आदि जब्त की गईं। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी न केवल हथियार बनाते थे बल्कि उन्हें मरम्मत कर बेचने का कार्य भी करते थे। इसके साथ ही फर्जी पहचान पत्र बनाकर अवैध गतिविधियों को अंजाम देते थे।

हथियार तस्करी पर लगाम की कोशिश

इस कार्रवाई से मोतिहारी और आसपास के इलाकों में सक्रिय अवैध हथियार तस्करों के नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की भी पहचान की जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शु...और देखें

    Follow Us:
    Subscribe to our daily Newsletter!
    End Of Feed