पटना

Bihar: नेपाल के रास्ते बिहार में नहीं घुसा कोई आतंकी; ADG लॉ एंड ऑर्डर ने दी जानकारी

नेपाल से तीन पाकिस्तानी आतंकियों के बिहार में घुसने की सूचना पर राज्य में हाई अलर्ट जारी हुआ था। जांच में पता चला कि वे नेपाल से मलेशिया चले गए और बिहार में प्रवेश नहीं किया। पुलिस ने इनाम घोषित किया था और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े होने की आशंका जताई थी।
bihar terror alert news

नेपाल से सीधे मलेशिया चले गए थे आतंकी

Bihar Terrorists Alert: नेपाल के रास्ते बिहार में तीन आतंकियों के घुसने की खबर सामने आने के बाद पुलिस मुख्यालय ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर सुरक्षा कड़ी कर दी थी। हालांकि, जांच के बाद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ये तीनों आतंकवादी बिहार में घुसे ही नहीं हैं।

नेपाल से मलेशिया चले गए आतंकी

ADG लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया है कि ये तीनों संदिग्ध पाकिस्तानी नागरिक हैं, जिनके पासपोर्ट भी पुलिस के हाथ लगे हैं। वे दुबई से सीधे नेपाल के काठमांडू पहुंचे और वहां से मलेशिया के लिए रवाना हो गए। बिहार में उनकी कोई एंट्री नहीं हुई है।

सीमा पर था हाई अलर्ट

बता दें कि बिहार में नेपाल के रास्ते तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों के घुसने की सूचना मिलने के बाद बिहार पुलिस ने सीमा जिलों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी थी और ATS को भी सक्रिय किया गया था। इस मामले में PHQ स्तर से व्यापक जांच भी चल रही थी।

इनाम की भी हुई थी घोषणा

साथ ही पुलिस ने इन आतंकवादियों के बारे में सूचना देने वाले को 50 हजार इनाम की घोषणा भी की थी। प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े इन आतंकवादियों के नाम और तस्वीरें जारी कर आम लोगों से भी अपील की गई थी कि अगर ऐसे संदिग्ध अगर दिखें तो नजदीकी थाना को सूचना दें। माना जा रहा था कि ये सभी आतंकी नेपाल के रास्ते अररिया होते हुए बिहार पहुंचे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited