पटना

पत्नी की हत्या कर पति ने गांववालों से कहा- 'भाग गई वो', पुलिस ने ऐसे खोली पोल

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीनपुर गांव में पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को घर के बरामदे में दबा दिया। आरोपी पलटन राम ने हत्या को छिपाने के लिए अफवाह फैलाई कि उसकी पत्नी कहीं भाग गई है। लेकिन ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार कर लिया।
Crime.

फाइल फोटो

Samsatipur Crime News: बिहार के समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीनपुर गांव से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां पति ने आपसी विवाद के चलते अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। जिसके बाद शव को घर में ही गाड़ दिया। आरोपी की पहचान पलटन राम के रूप में हुई है, जिसने पत्नी सीमा कुमारी की हत्या करने के बाद शव को छिपाने के लिए बरामदे में गड्ढा खोदकर दबा दिया।

पत्नी के फरार होने की फैलाई अफवाह

हत्या के बाद आरोपी ने गांववालों को भ्रमित करने के लिए यह अफवाह फैलाई कि उसकी पत्नी कहीं भाग गई है। लेकिन ग्रामीणों को उसकी बातों पर शक हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। गुप्त सूचना के आधार पर दारोगा अमर कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम गांव पहुंची और पलटन राम को गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी ने पूछताछ में कुबूला जुर्म

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कुबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसने घरेलू विवाद के कारण यह कदम उठाया। पुलिस ने गड्ढे से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए डीएसपी ने भी मौके का निरीक्षण किया और मृतका की पुत्री से पूछताछ की। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited