पटना

Chandra Grahan Timing 2025: पटना में कब देख पाएंगे साल का सबसे बड़ा चंद्र ग्रहण, जानें आपके शहर में Blood Moon देखने का समय; भागलपुर, गया, दरभंगा में कब दिखेगा Eclipse

आज रात 7 और 8 सितंबर की रात को आसमान में एक मनमोहक खगोलीय नजारा देखने को मिलेगा, जो कि एक पूर्ण चंद्र ग्रहण है। आमतौर पर इसे "ब्लड मून" के नाम से जाना जाता है। यह नजारा पटना समेत बिहार और झारखंड के कई हिस्सों में साफ तौर पर देखा जा सकेगा। आइए जानते हैं पटना सहित बिहार के शहरों में चंद्र ग्रहण कब दिखाई देगा।

FollowGoogleNewsIcon

Lunar Eclipse Timing Patna: आज रात यानी 7 और 8 सितंबर की दरमियानी रात को इस साल की एक बेहद महत्वपूर्ण खगोलीय घटना होने जा रही है, ये है पूर्ण चंद्र ग्रहण। आइए जानते हैं, आज का चंद्रग्रहण पटना समेत बिहार के कई शहरों में कितने बजे देखा जा सकेगा। इस चंद्र ग्रहण को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से बहुत खास है, इस दौरान चंद्रमा एक गहरे लाल रंग में नजर आएगा, जिसे आमतौर पर "ब्लड मून" कहा जाता है।

बिहार के कई शहरों से दिखेगा अद्भुत नजारा

पटना समेत इन शहरों में दिखेगा ग्रहण

भारतीय समयानुसार, पटना, गया, भागलपुर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जैसे शहरों में चंद्र ग्रहण की शुरुआत रात 9 बजकर 58 मिनट पर होगी। ग्रहण अपने चरम पर रात 11 बजकर 42 मिनट पर पहुंचेगा, जब चंद्रमा पूरी तरह से पृथ्वी की छाया में होगा और लालिमा लिए नजर आएगा और इसका समापन रात 1 बजकर 26 मिनट पर होगा। इस प्रकार, कुल ग्रहण की अवधि लगभग 3 घंटे 28 मिनट की होगी। जबकि पूर्ण ग्रहण यानी "ब्लड मून" का नजारा करीब 1 घंटे 22 मिनट तक दिखाई देगा।

कैसे और कहां देखें चंद्र ग्रहण?

यह चंद्र ग्रहण आम लोगों के लिए नंगी आंखों से देखना पूरी तरह सुरक्षित है। सूर्य ग्रहण की तरह इसे देखने के लिए किसी विशेष चश्मे या किसी और जतन की जरूरत नहीं होती। यदि आसमान साफ हो और प्रदूषण कम हो तो यह नजारा और भी साफ दिखाई देगा।

End Of Feed