पटना

Patna: तेजस्वी यादव ने की RJD विधायक दल की बैठक; उम्मीदवारों और सीटों के साथ चुनाव रणनीति पर हुई चर्चा

पटना में RJD नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को विधायक दल की अहम बैठक बुलाई। बैठक में बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति, संभावित उम्मीदवारों और सीटों की समीक्षा पर चर्चा हुई। तेजस्वी ने यह भी घोषणा की कि सितंबर में वे पूरे बिहार की यात्रा पर निकलेंगे।

FollowGoogleNewsIcon

Tejashwi Yadav RJD Meeting: पटना में बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने RJD विधायक दल की बैठक बुलाई। बैठक में विधायकों और एमएलसी के साथ लगभग दो घंटे तक चुनावी रणनीति, संभावित उम्मीदवारों और सीटों की समीक्षा पर चर्चा हुई। बैठक में यह भी तय हुआ कि तेजस्वी यादव सितंबर में फिर से पूरे बिहार की यात्रा करेंगे। बैठक में SIR के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। तेजस्वी यादव ने कहा कि SIR में जिन मतदाताओं के नाम छूट गए हैं उन्हें जोड़ा जाए। बैठक से बाहर आते हुए विधायक वीरेंद्र ने कहा कि अंदर की बातें साझा नहीं की जा सकती, लेकिन रणनीति तय हो गई है और RJD को सरकार बनाने का टास्क मिला है। उन्होंने कहा कि इस बार तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी।

बैठक से पहले तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री को गाली दिए जाने वाले विवाद पर पहली बार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि किसी की मां को अपशब्द कहना गलत है और ऐसी भाषा का समर्थन नहीं किया जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने पहले सोनिया गांधी को अपशब्द कहे और नीतीश कुमार के DNA पर सवाल उठाए थे।

उन्होंने आरोप लगाया कि जब उनकी महिला विधायक को अपमानित किया गया, तो बीजेपी ने आरोपी को शामिल किया, लेकिन प्रधानमंत्री चुप थे। NDA के बिहार बंद पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह आह्वान सत्ता पक्ष की ओर से किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि उनकी वोटर अधिकार यात्रा से भाजपा और NDA खेमे में बेचैनी है, लेकिन जनता सब समझ रही है और आने वाले चुनाव में इसका जवाब देगी।

End Of Feed