पटना

Patna Road Accident: पटना-गया फोर लेन पर दर्दनाक हादसा, कार और ट्रक में भीषण टक्कर, 5 युवकों की मौत

Patna Accident: पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुईथा मोड़ के पास बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में पटना के पांच युवकों की मौत हो गई। सभी मृतक पटना के कुर्जी, गोपालपुर और पटेल नगर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
patna accident

पटना-गया फोर लेन पर दर्दनाक हादसा (फोटो: PTI)

Patna Accident: पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुईथा मोड़ के पास बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में पटना के पांच युवकों की मौत हो गई। सभी मृतक पटना के कुर्जी, गोपालपुर और पटेल नगर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार कार (नंबर BR 01HK 2717) ने सामने चल रहे ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह ट्रक में समा गई और करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई।

यह भी पढ़ें: Jharkhand Encounter: पलामू में पुलिस और TSPC के बीच भीषण मुठभेड़, दो जवान शहीद, एक घायल

टक्कर के बाद हुआ जोरदार धमाका

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद जोरदार धमाका हुआ और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलते ही परसा बाजार थाना पुलिस और पटना सदर डीएसपी रंजन कुमार मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने गैस कटर से कार को काटकर शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। मृतकों की पहचान राजेश कुमार, मितन छपरा गोपालपुर थाना, कमल किशोर, सुनील कुमार और प्रकाश चौरसिया के रूप में की गई है।

हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में मचा कोहराम

बताया जाता है कि सभी कारोबारी थे और फतुहा से पटना लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और बड़ी संख्या में लोग पीएमसीएच पहुंच गए। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited