पटना

Patna Road Accident: पटना-गया फोर लेन पर दर्दनाक हादसा, कार और ट्रक में भीषण टक्कर, 5 युवकों की मौत

Patna Accident: पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुईथा मोड़ के पास बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में पटना के पांच युवकों की मौत हो गई। सभी मृतक पटना के कुर्जी, गोपालपुर और पटेल नगर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Patna Accident: पटना के परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुईथा मोड़ के पास बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में पटना के पांच युवकों की मौत हो गई। सभी मृतक पटना के कुर्जी, गोपालपुर और पटेल नगर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

पटना-गया फोर लेन पर दर्दनाक हादसा (फोटो: PTI)

हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार कार (नंबर BR 01HK 2717) ने सामने चल रहे ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार पूरी तरह ट्रक में समा गई और करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई।

End Of Feed