पटना

जहरीले सांपों से लोगों की जान बचाने वाले जेपी यादव को रेस्क्यू के दौरान कोबरा ने काटा, मौत | देखें VIDEO

बिहार के वैशाली में जेपी यादव नाम का एक शख्स कोबरा सांप का लाइव रेस्क्यू कर रहा था। इसी दौरान सांप ने उसे डस लिया। सांप के काटने से वह तड़पने लगा। लोग वीडियो बनाते रहे और ताली बजाते रहे। इलाज न मिलने से जेपी यादव की मौके पर ही मौत हो।

FollowGoogleNewsIcon

बिहार के वैशाली जिले से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। दरअसल यहां एक सर्प विशेषज्ञ जेपी यादव को सांप ने काट लिया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। जेपी यहां के राजापाकर प्रखंड में बाकरपुर पंचायत के गंगाजल गांव के मूल निवासी थे। जेपी यादव विषैले सांपों को पकड़ने में माहिर थे।

इससे पहले जेपी कई बार विषैले सांपों को पकड़कर कई लोगों की जान बचा चुके थे। सांप पकड़ने के दौरान वह कभी भी डरते नहीं थे। जेपी यादव के इस हुनर की वजह से न सिर्फ कई लोगों की जान बची, बल्कि उन्होंने पर्यावरण संतुलन में भी अहम योगदान दिया।

हमेशा की तरह वह रविवार 6 जुलाई की शाम एक बार फिर जहरीले सांप को पकड़ने गए थे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि विषैले सांप को पकड़ने की यह उनकी आखिरी कोशिश साबित होगी। दुर्भाग्य से विषैले सांप को पकड़ने के दौरान उसने जेपी को काट लिया, जिसके बाद जेपी की मृत्य हो गई।

End Of Feed