पटना

Gopal Khemka Murder Case: शूटर को हथियार देने वाले 'राजा' को पुलिस ने एनकाउंटर में किया ढेर

पटना के चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। इस मामले में नामजद एक आरोपी विकास उर्फ राजा को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। बताया गया है कि हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार मुख्य शूटर उमेश को राजा ने ही मुहैया कराया था।
gopal khemka murder accused encounter raja.

शूटर को हथियार देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया ढेर

Patna Encounter: पटना में चर्चित व्यवसायी गोपाल खेमका हत्याकांड की जांच में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मंगलवार को पुलिस और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में मुख्य आरोपी विकास उर्फ राजा को ढेर कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, विकास वही व्यक्ति था जिसने मुख्य शूटर उमेश को हत्या में इस्तेमाल होने वाला हथियार मुहैया कराया था।

मालसलामी थाना क्षेत्र की घटना

पुलिस और राजा के बीच मुठभेड़ मंगलवार के तड़के पौने 3 बजे, पटना सिटी के मालसलामी थाना क्षेत्र के पीर दरमरिया घाट के पास हुई। घटनास्थल से पुलिस को एक पिस्टल, गोली और खोखा बरामद हुआ है।

यह भी पढ़ें- गोपाल खेमका की सुपारी देने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

कल हुई थी शूटर की गिरफ्तारी

इससे पहले सोमवार को मुख्य शूटर उमेश को गिरफ्तार किया गया था। पूछताछ में उमेश ने खुलासा किया कि गोपाल खेमका की हत्या की साजिश एक अन्य व्यवसायी अशोक कुमार साव ने रची थी। उमेश के बयान के बाद पटना पुलिस ने हत्याकांड के मास्टरमाइंड अशोक कुमार साव को भी गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें- मर्डर से पहले अपराधियों ने ऐसे की थी खेमका की रेकी

संदिग्धों की तलाश जारी

हत्याकांड के बाद पुलिस ने छज्जूबाग स्थित एक अपार्टमेंट में छापेमारी की थी, जहां से कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं और उसी कड़ी में मंगलवार सुबह विकास उर्फ राजा को मुठभेड़ में मार गिराया गया। मामले से जुड़े अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited