पटना

चुनाव से पहले भागलपुर में अवैध शराब और हथियारों की तस्करी पर सख्ती; जगह-जगह जांच जारी

भागलपुर में अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस ने सघन वाहन जांच और रोको-टोको अभियान तेज कर दिया है। आगामी चुनावों को देखते हुए अवैध शराब और हथियारों की तस्करी पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। एसएसपी के निर्देश पर जिलेभर में समय-समय पर चेकिंग की जा रही है।
Vehicle Checking in Bhagalpur (Symbolic Photo: iStock)

भागलपुर में वाहन सख्त जांच (प्रतीकात्मक फोटो: iStock)

Bhagalpur News: इन दिनों बिहार में चुनावी माहौल के बीच अपराध का ग्राफ बढ़ता देख प्रशासन हाई अलर्ट हो चुका है। इसी कड़ी में, भागलपुर में अपराध नियंत्रण और चुनावों के मद्देनजर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस ने सघन वाहन जांच और रोको-टोको अभियान जारी रखने का निर्णय लिया है।

एसएसपी हृदय कांत ने सभी डीएसपी और थानाध्यक्षों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाएं। पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों के अनुसार, अवैध शराब और हथियारों की तस्करी की संभावनाओं को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इस अभियान का उद्देश्य चुनावी माहौल को सुरक्षित और निष्पक्ष बनाए रखना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited