बिहार में रोजगार के लिए महिलाओं को मिलेगी Rs 2 लाख तक की आर्थिक सहायता, नीतीश ने पेश की 'CM महिला रोजगार योजना'

बिहार में चुनाव से पहले महिलाओं को सौगात। तस्वीर-PTI
Nitish Kumar : बिहार में चुनाव से पहले नीतीश कुमार ने महिलाओं पर एक बार फिर मेहरबानी दिखाई है। नीतीश सरकार ने महिलाओं को अपनी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए 'CM महिला रोजगार योजना' लेकर आई है। इस योजना के तहत महिलाओं को दो लाख रुपए तक आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि हमारी सरकार ने आज कैबिनेट की बैठक में महिलाओं के रोजगार के लिए एक नई योजना ’मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की स्वीकृति दी है।
अपनी पसंद का रोजगार शुरू कर पाएंगी महिलाएं-नीतीश
अपने X पोस्ट में सीएम नीतीश ने कहा कि हमारी सरकार ने आज कैबिनेट की बैठक में महिलाओं के रोजगार के लिए एक नई योजना ’मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना’ की स्वीकृति दी है। इस योजना का मुख्य लक्ष्य राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को उनकी पसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता देना है। हम लोगों ने नवम्बर, 2005 में सरकार बनने के बाद से ही महिला सशक्तीकरण के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है। महिलाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं।
सीएम ने कहा कि 'अब महिलाएं अपनी मेहनत से न केवल बिहार की प्रगति में अपना योगदान दे रही हैं बल्कि वे अपने परिवारों की आर्थिक स्थिति को भी मजबूत कर रही हैं। इसी मिशन को आगे बढ़ाते हुए हमलोगों ने महिलाओं के हित में अब एक महत्वपूर्ण एवं अभूतपूर्व निर्णय लिया है जिसके सकारात्मक दूरगामी परिणाम होंगे।'
योजना की खास बातें- आर्थिक सहायता के रूप में सभी परिवारों की एक महिला को अपनी पसंद के रोजगार हेतु 10 हजार रुपए की राशि प्रथम किस्त के रूप में दी जाएगी।
- इच्छुक महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाएगी। इसकी पूरी व्यवस्था एवं प्रक्रिया का निर्धारण ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा किया जाएगा एवं इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग का भी आवश्यकतानुसार सहयोग लिया जाएगा।
- सितम्बर, 2025 से ही महिलाओं के बैंक खाते में राशि का हस्तांतरण प्रारंभ कर दिया जाएगा।
- महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के 6 माह के बाद आकलन करते हुए 2 लाख रुपए तक की अतिरिक्त सहायता आवश्यकतानुसार दी जा सकेगी।
- राज्य में गांवों से लेकर शहर तक महिलाओं के उत्पादों की बिक्री के लिए हाट बाजार विकसित किए जाएंगे।
सीएम ने कहा, 'मुझे विश्वास है कि इस योजना के क्रियान्वयन से न सिर्फ महिलाओं की स्थिति और ज्यादा मजबूत होगी बल्कि राज्य के अंदर ही रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे तथा मजबूरी में लोगों को रोजगार के लिए राज्य से बाहर नहीं जाना पड़ेगा।'
हर घर की महिला को मिलेगा इस योजना का लाभ-सम्राट चौधरी
इस योजना की तारीफ करते हुए बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि आज मुख्यमंत्री ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है, जिस तरह से विश्व बैंक से लोन लेकर जीविका दीदी का गठन किया और एक करोड़ 40 लाख जीविका दीदी जो कुटीर उद्योग को बढ़ाने का काम कर रही है, लगभग 60 हजार करोड़ रूपया बिजनेस करती है। आज कैबिनेट में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत करने का फैसला हुआ। सितंबर में आवेदन लेकर ₹10000 की पहली किस्त महिलाओं के खाते में डाली जाएगी। चौधरी ने कहा कि 'एक तरफ महागठबंधन के लोग पीएम मोदी की मां के लिए अपशब्द कह रहे हैं तो दूसरी तरफ बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी बिहार में मां और बहनों की रक्षा के लिए उनके रोजगार की चिंता कर रही है, फर्क साफ दिखता है। 2.70 करोड़ हाउस होल्ड हैं, इस योजना का लाभ हर घर से एक महिला को दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। पटना (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आलोक कुमार राव न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं। यूपी के कुशीनगर से आने वाले आलोक का पत्रकारिता में करीब 19 साल का अनुभव है। समाचार पत्र, न्यूज एजेंसी, टेल...और देखें

हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक बोल्डर गिरने से बाधित, लाइन क्लियर करने के प्रयास जारी

Aaj ka Mausam 08 September 2025 LIVE: थमने लगा बारिश का दौर, अब उमस और गर्मी करेगी परेशान, जानें कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम का हाल

Delhi-NCR Ka Mausam 08-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, उमस और गर्मी से परेशान लोग, छिटपुट बारिश के आसार

UP Ka Mausam 08-Sep-2025: उमस और गर्मी से बेहाल हुए यूपी के लोग, 11 सितंबर से बरसेंगे झमाझम मेघ, भारी बारिश का अलर्ट जारी

CPCB का नया दिशा-निर्देश- कचरा जलाओ, प्रदूषण पर नजर रखो; स्वस्थ हवा की ओर बड़ा कदम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited