प्रयागराज

प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल की सुरक्षा में चूक; अतीक अहमद के बेटे के पास मिला भारी मात्रा में कैश, अधिकारी सस्पेंड

प्रयागराज की नैनी जेल की हाई सिक्योरिटी सेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली के पास से बड़ी तादाद में कैश बरामद हुआ है। इस मामले में कई अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

FollowGoogleNewsIcon

Prayagraj News: प्रयागराज की नैनी जेल की हाई सिक्योरिटी सेल में बंद माफिया अतीक अहमद के बेटे अली के पास से बड़ी तादाद में कैश बरामद हुआ है। इसके अलावा अली की सेल में कई प्रतिबंधित सामान भी मिले हैं। कल शाम को डीआईजी जेल राजेश कुमार श्रीवास्तव ने अचानक जेल में छापेमारी की थी, उसी दौरान ये चीजें बरामद हुईं। इस तरह की चीजों का सेल के अंदर पाया जाना सुरक्षा में भारी चूक मानी जा रही है। इसपर कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने डिप्टी जेलर शांति देवी और एक वॉर्डन संजय द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

नैनी जेल की सुरक्षा में चूक, मिले प्रतिबंधित सामान (फाइल फोटो)

हाई सिक्योरिटी सेल में बंद कैदी अली अहमद से सालों से कोई मुलाकात करने नहीं आया है, सिवाय उसके अधिवक्ताओं के जो कभी-कभार मिलते हैं। ऐसे में जब उसके पास नगद पैसे पाए गए, तो जेल प्रशासन में खलबली मच गई। मंगलवार को अचानक उसके सेल की तलाशी ली गई, जिसमें कुछ कैश बरामद हुए। प्रारंभिक जांच में डिप्टी जेलर कांति देवी और चीफ वार्डन संजय द्विवेदी की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिस पर बुधवार रात कार्रवाई की गई। फिलहाल पूरे मामले की विभागीय जांच जारी है। जेल प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अली अहमद को नकदी किस माध्यम से प्राप्त हुई, यह जांच का विषय बना हुआ है।

बता दें कि अली अहमद इस समय हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद है। वह रंगदारी मांगने के एक मामले में सरेंडर करने के बाद से जेल में है। इसके अलावा वह उमेश पाल हत्याकांड की साजिश रचने का भी आरोपी है। आरोप के मुताबिक उसने यह साजिश जेल से ही रची थी।

End Of Feed