प्रयागराज

Prayagraj: यूपी में फिर टूटी आसमानी आफत, बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

यूपी के प्रयागराज में शनिवार की रात एक अप्रिय घटना हो गई। यहां सोनबरसा गांव में एक घर के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। इस हादसे की चपेट में चार लोग आ गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। मानसून के समय इस तरह की घटनाएं बढ़ जाती हैं, यूपी में पिछले दिनों भी ऐसी कई घटनाएं हुईं।
lightning strike in prayagraj killed 4

घर पर बिजली गिरने से चार लोगों की जान चली गई (सांकेतिक तस्वीर)

Lightning Srike In Prayagraj: उत्तर प्रदेश में कुछ दिनों पहले चल रही लू से तप रहे लोग बारिश और आंधी से राहत की उम्मीद लगाए बैठे हैं। पूर्वांचल के इलाकों में इसकी झलक मिलनी भी शुरू हो गई है लेकिन सिक्के के दो पहलू होते हैं। प्रयागराज में बीती शनिवार की रात राहत की आस मातम में बदल गई। जिले में एक दर्दनाक घटना हुई, जिसमें एक ही परिवार के 4 लोग मारे गए हैं।

बारा थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव में देर रात आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में एक ही परिवार के चार सदस्य आ गए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा है।

शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

बारा की सहायक पुलिस आयुक्त कुंजलता ने बताया कि प्रयागराज के बारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोनबरसा गांव में रात करीब एक बजे एक मकान पर आकाशीय बिजली गिरी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां चार लोग मृत पाए गए। सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे, जिनमें पति-पत्नी के अलावा दो बच्चियां शामिल हैं। शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

बीते दिनों भी हुई हैं घटनाएं

बीते कुछ हफ्तों में प्रयागराज के अलावा फतेहपुर और फिरोजाबाद में भी आकाशीय बिजली गिरने से कई लोगों की जान जा चुकी है।

22 मई को फतेहपुर जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हुई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के नंदापुर गांव में 16 वर्षीय अंशिका शुक्ला घर के बाहर सूख रहे कपड़े उठाने गई थी, तभी पेड़ पर आकाशीय बिजली गिरी। बिजली की तीव्रता इतनी अधिक थी कि पेड़ टूटकर अंशिका के ऊपर गिर गया और उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना बकेवर थाना क्षेत्र के मोहीउद्दीनपुर आलमपुर गांव में हुई, जहां 57 वर्षीय राम बाबू अपने मकान की दूसरी मंजिल पर लेटे थे।

तीसरी घटना गाजीपुर थाना क्षेत्र के पाइने गांव से सामने आई। 85 वर्षीय मौजी लाल अपने नाती के घर आए हुए थे और नीम के पेड़ के नीचे सो रहे थे। अचानक बिजली गिरने से पेड़ चपेट में आ गया और मौजी लाल की भी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में मैकू (50) और राजेश (24) गंभीर रूप से झुलस गए।

इसके पहले 2 मई को फिरोजाबाद में आकाशीय बिजली गिरने से दो मनरेगा मजदूरों की मौत हो गई। थाना नसीरपुर क्षेत्र के कुतकपुर गांव में 15 मनरेगा मजदूर काम कर रहे थे, तभी आंधी के साथ बारिश शुरू हो गई और अचानक आकाशीय बिजली गिरने से दो मजदूरों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

(इनपुट-आईएएनएस)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। प्रयागराज (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nishant Tiwari author

    निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited