रायपुर

Chhattisgarh Ka Mausam: कोरबा से सुकमा तक बारिश का अलर्ट, कल से छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी मानसून की रफ्तार

Chhattisgarh Ka Mausam (छत्तीसगढ़ में आज का मौसम कैसा रहेगा) 26-August-2025 रायपुर, दुर्ग, सुकमा, कोरबा में आज बारिश होगी या नहीं? के मौसम का पूर्वानुमान: छत्तीसगढ़ में आज कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। कल से प्रदेश में बारिश की गतिविधियों में इजाफा होने के आसार हैं। बुधवार को छत्तीसगढ़ के ज्यादातर जिलों में अलर्ट जारी किया गया है।
Rain AI (1)

छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट (AI Image)

Chhattisgarh Ka Mausam (छत्तीसगढ़ में आज का मौसम कैसा रहेगा) 26-August-2025: देश के अलग-अलग हिस्सों में मानसून का दौर जारी है। छत्तीसगढ़ में भी लगातार बारिश देखने को मिल रही है। आज भी कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर सिस्टम बनने की संभावना है। जिसके चलते आने वाले दिनों में मानसूनी गतिविधियों में बढ़ोत्तरी होने का अनुमान है। छत्तीसगढ़ में अगले एक सप्ताह तक हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है।

छत्तीसगढ़ में मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ के बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़, कोरिया और सूरजपुर में अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान बारिश के साथ ही बादल गरजने, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है। जिसकी रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है। आज सुकमा, कोरबा, रायगढ़ और बलरामपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ में कल यानी बुधवार को भी लगभग 25 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कई जिलों में भारी बारिश होने की भी संभावना है।

छत्तीसगढ़ में कहां हुई सबसे अधिक बारिश

मौसम विभाग की ओर से सोमवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में सरगुजा, बस्तर और बिलासपुर संभागों में कई स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। साथ ही रायपुर और दुर्ग संभागों के कुछ हिस्सों में भी हल्की से मध्यम बारिश हुई। इस दौरान सबसे अधिक बारिश बस्तर के कारपावनंद में 60.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। सोमवार को प्रदेश में सबसे अधिकतम तापमान दुर्ग में 31.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया वहीं सबसे न्यूनतम तापमान 20.4 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में रहा। छत्तीसगढ़ में 27 अगस्त यानी कल से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। रायपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited