रायपुर

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, इतने प्रतिशत बढ़ाया महंगाई भत्ता

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के अधिकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम साय ने मंगलवार को दो प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है।
CM Vishnu Dev Sai

सीएम विष्णु देव साय, छत्तीसगढ़ (फोटो-@vishnudsai)

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के अधिकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम साय ने मंगलवार को दो प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा की है। दो प्रतिशत डीए वृद्धि से अब केंद्र के बराबर 55 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिलेगा। इस घोषणा का लाभ प्रदेश के चार लाख अधिकारी और कर्मचारियों को मिलेगा।

सीएम विष्णु देव साय ने कहा कि केंद्र सरकार में महंगाई भत्ता 55 फीसदी मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में हम DA 53 प्रतिशत दे रहे हैं। आने वाले समय में दीवाली का भी त्योहार है। लिहाजा, हमारी सरकार भी भी अब राज्य के कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता देने की घोषणा कर रही है। महंगाई की मार झेल रहे कर्मचारियों के लिए यह निर्णय बड़ी राहत लेकर आया है। अमर उजाला की खबर के हवाले से महंगाई भत्ते में हुई यह वृद्धि सीधे कर्मचारियों की आय को प्रभावित करेगी और त्योहारी सीजन में उनकी जेब थोड़ी और मजबूत होगी।

सरकार की इस घोषणा के बाद अब राज्य कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में वही लाभ मिलेगा जो केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिल रहा है। इससे प्रदेश के कर्मचारियों और अधिकारियों को लाभ मिलेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। रायपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra Kumar author

गंगा यमुना के दोआब में स्थित उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले से ताल्लुक है। गांव की गलियों में बचपन बीता और अब दिल्ली-एनसीआर में करियर की आपधापी जारी है।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited