रायपुर

Chhattisgarh News: नक्सलियों पर कड़ा प्रहार, डेढ़ साल में 400 से ज्यादा ढेर; हथियार छोड़ विकास की राह पर बस्तर!

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में पिछले डेढ़ साल में नक्सलवाद पर कड़ा प्रहार हुआ है। इस दौरान 450 से अधिक नक्सलियों को मार गिराया गया है। वहीं 1,600 से अधिक ने नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया और हजारों गिरफ्तार हुए। इसके साथ ही बस्तर भी अब विकास की ओर आगे बढ़ रहा है, जहां स्कूल, सड़क, बिजली और स्वास्थ्य सुविधाएं तेजी से पहुंचाई जा रही हैं।

FollowGoogleNewsIcon

Chhattisgarh Naxalites: छत्तीसगढ़ में पिछले डेढ़ सालों में चार सौ से अधिक नक्सलियों को मुठभेड़ों में मार गिराया गया है। इस दौरान एक हजार से अधिक नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। अधिकारियों ने बताया कि कभी नक्सलवाद के गढ़ रहे बस्तर क्षेत्र में अब व्यापक रूप से विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पिछले डेढ़ वर्ष में एक निर्णायक अभियान चलाया गया, जिससे नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। इस अवधि में 453 नक्सली मुठभेड़ों में नक्सली मारे गए, 1,602 ने आत्मसमर्पण किया और 1,591 को गिरफ्तार किया गया। वहीं 1,162 बारूदी सुरंगों का पता लगाकर उन्हें निष्क्रिय किया गया।’’

फाइल फोटो (PTI)

2026 तक नक्सलवाद मुक्त बनाने का लक्ष्य

न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान सुरक्षाबलों ने माओवादियों की केंद्रीय समिति के महासचिव बसवराजू को मार गिराने में सफलता पाई है। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वालों के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने देश की सबसे बेहतर पुनर्वास नीति लागू की है जिसमें तीन सालों तक प्रतिमाह दस हजार रुपये प्रोत्साहन राशि, कौशल विकास प्रशिक्षण, स्वरोजगार से जोड़ने की व्यवस्था, नकद इनाम, तथा कृषि या शहरी भूमि प्रदान करने का प्रावधान है। सरकार का लक्ष्य मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त कर बस्तर को शांति और प्रगति की भूमि बनाना है।

बस्तर को विकास के मार्ग में अग्रणी बनाना लक्ष्य- सीएम

बस्तर के विकास को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, ‘‘बस्तर में अब बंदूक की जगह किताब हैं, सड़क और तरक्की की गूंज सुनाई दे रही है। हमारा लक्ष्य बस्तर को विकास के मार्ग में अग्रणी बनाना है।’’ अधिकारियों ने कहा, ‘‘आजादी के बाद पहली बार अबूझमाड़ के रेकावाया गांव में स्कूल बन रहा है, जहां कभी माओवादी अपने स्वयं के स्कूल संचालित करते थे। हिंसा के कारण बंद पड़े लगभग 50 स्कूलों को फिर से खोला गया है, नए भवन तैयार हुए हैं, और सुरक्षा शिविर खुलने के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य की सुविधाएं भी तेजी से पहुंचाई जा रही हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बिजली के क्षेत्र में भी बस्तर ने नया इतिहास रचा है। नक्सली कमांडर हिड़मा के पैतृक गांव पूवर्ति समेत कई दुर्गम गांवों में पहली बार बिजली पहुंचाई गई है। बीजापुर के चिलकापल्ली गांव में 77 वर्षों बाद, 26 जनवरी 2025 को पहली बार बिजली पहुंचाई गई।’’

End Of Feed