शहर

कोटा-बूंदी में बारिश से आफ़त, हालात का जायज़ा लेने पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

राजस्थान के कोटा और बूंदी में भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। बाढ़ और जलभराव से आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। प्रभावित इलाकों का जायज़ा लेने पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष और क्षेत्रीय सांसद ओम बिरला ने कहा कि इस बार कुदरत का कहर बरपा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार आपदा नियमों के अनुसार प्रभावितों को मुआवज़ा देगी और स्थायी समाधान की दिशा में काम करेगी।

FollowGoogleNewsIcon

राजस्थान में इस बार मानसून राहत नहीं, बल्कि आफ़त लेकर आया है। कई जिलों में जहां बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं कोटा और बूंदी इलाके सबसे अधिक प्रभावित नज़र आ रहे हैं। तेज़ बारिश और नदी-नालों के उफान से ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इसी बीच प्रभावित इलाकों की हकीकत जानने और लोगों की समस्याएं सुनने के लिए क्षेत्रीय सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शुक्रवार को कोटा ज़िले के दिमोद-निमोदा हरजी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थानीय लोगों से सीधे संवाद किया। वहीं शनिवार को बूंदी ज़िले के केशवरायपाटन और कापरेन क्षेत्र के अतिवृष्टि इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया।

“कुदरत का कहर बरपा है” – ओम बिरला

End Of Feed