J&K News: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के बीच सीएम ने प्रशासन को ‘हाई अलर्ट' पर रखा; हेल्पलाइन नंबर हुए जारी

जम्मू कश्मीर में बारिश से बिगड़े हालात (तस्वीर साभार | ANI)
J&K Weather Alert: मानसून पहाड़ी राज्यों में कहरा बरपा रहा है और इसमें जम्मू-कश्मीर भी नहीं बख्शा गया है। जम्मू-कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में रात भर भारी बारिश हुई जिससे कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। संभावित भूस्खलन, सड़क अवरोधन और बाढ़ जैसी स्थितियों से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं और नियंत्रण कक्ष सक्रिय कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सभी संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। साथ ही, लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। जम्मू-कश्मीर के अधिकतर हिस्सों में रात भर भारी बारिश हुई जिससे कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई और जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अहम पुल क्षतिग्रस्त हो गया।
CM ने दी जानकारी
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सभी संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है, क्योंकि भारी बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर के कई रिहायशी इलाकों में जलभराव जैसी स्थिति है और नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं।"
पोस्ट में आगे लिखा है, "नियंत्रण कक्ष सक्रिय हैं और मुख्यमंत्री कार्यालय सभी विभागों के संपर्क में है। प्रभावित इलाकों में जल निकासी और पानी व बिजली जैसी जरूरी सेवाओं की बहाली को प्राथमिकता दी जा रही है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।"
मदद के लिए टीमें तैनात
इस बीच, किश्तवाड़ में लगातार हो रही वर्षा और बिगड़ते मौसम को देखते हुए जिला पुलिस ने सभी सब-डिवीजनों को हाई अलर्ट पर रखा है। जिला भर में नियंत्रण कक्ष और हेल्प डेस्क स्थापित कर दिए गए हैं। जगह-जगह पुलिस की विशेष टीमें तैनात की गई हैं, ताकि भारी वर्षा, भूस्खलन, अचानक बाढ़ और सड़कों पर रुकावट जैसी आपात स्थितियों से तुरंत निपटा जा सके।
जारी हुए हेल्पलाइन नंबर
इसी तरह, पुंछ पुलिस ने खराब मौसम और नागरिक सुरक्षा पर उसके प्रभाव को ध्यान में रखते हुए समर्पित हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं- 9086253188, 01965-220258। ये नंबर 24 घंटे काम करेंगे और आपात स्थिति में सहायता, मार्गदर्शन और समन्वय के लिए उपलब्ध रहेंगे। लोगों को सलाह दी गई है कि वे भूस्खलन संभावित क्षेत्रों में गैर-जरूरी यात्रा से बचें, मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमानों और चेतावनियों पर ध्यान दें, दूरदराज इलाकों में अपने परिवार और पड़ोसियों से संपर्क बनाए रखें और पुलिस व राहत टीमों का सहयोग करें।
डोडा पुलिस भी जारी की चेतावनी
डोडा पुलिस ने भी लगातार बारिश और खराब मौसम को देखते हुए आपातकालीन सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर सक्रिय कर दिए हैं- 1800 180 7122, 01996 233337, 9906320997, 7298923100। पुलिस ने प्रेस नोट में कहा कि हमारे नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम इस चुनौतीपूर्ण समय में हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम सभी से सतर्क रहने और जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों के साथ समन्वय में काम करने का आग्रह करते हैं।
(इनपुट-आईएएनएस)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। शहर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

Aaj ka Mausam 10 September 2025 LIVE: दिल्ली में थमा बारिश का दौर, यूपी-बिहार में जमकर बरसेंगे मेघ, जाने अपने शहर में मौसम का हाल

Baghpat News: बागपत में मां ने ली तीन बेटियों की जान, फिर किया सुसाइड, इस वजह से उठाया ये खौफनाक कदम

बिहार में बादलों की मेहरबानी, 38 जिलों में तेज हवाओं संग गिरेगा मूसलाधार पानी; 3 घंटे ठनका से बरतें सावधानी

Delhi-NCR Ka Mausam 10-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बारिश पर लगा फुल स्टॉप, अब झेलनी पड़ेगी गर्मी और उमस

UP Ka Mausam 10-Sep-2025: यूपी में उमस और गर्मी बढ़ी, कल से होगी राहत की बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited