शहर

इस राज्य की राजधानी तक पहली बार बिछी रेल पटरी, 13 सितंबर को चलेगी पहली ट्रेन!

आजादी के बाद पहली बार मिजोरम भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़ने जा रहा है। 8071 करोड़ रुपये की लागत से बने 51.38 किमी लंबे बैराबी-सैरांग रेलवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन 13 सितंबर को पीएम मोदी करेंगे। यह लाइन आइजॉल को राष्ट्रीय रेल ग्रिड से जोड़ेगी, जिससे यात्रा, व्यापार, स्वास्थ्य और पर्यटन को बड़ा लाभ मिलेगा।

FollowGoogleNewsIcon

देश को आजाद हुए 78 साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी देश के कई हिस्से ऐसे हैं, जहां तक ट्रेन नहीं पहुंची है। देश के कई इलाकों में रहने वाले लोगों ने आज तक ट्रेन के दर्शन तक नहीं किए हैं। ऐसे ही एक इलाका नॉर्थ ईस्ट के राज्य मिजोरम की राजधानी आइजॉल भी था। लेकिन अब इतने वर्षों बाद आइजॉल भी भारतीय रेलवे नेटवर्क से जुड़ने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं 13 सितंबर को इस रेलवे लाइन का उद्घाटन करेंगे।

आजादी के बाद पहली बार यहां पहुंचेगी ट्रेन

8071 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस 51.38 किमी लंबी रेलवे लाइन का नाम बैराबी–सैरांग रेलवे प्रोजेक्ट है। यह लाइन आइजॉल को राष्ट्रीय रेल ग्रिड से जोड़ेगी, जिससे यात्रा, व्यापार, स्वास्थ्य और पर्यटन को बड़ा लाभ मिलेगा।

PM Modi ने किया था शिलान्यास

आजादी के इतने वर्षों बाद आखिरकार मिजोरम पहली बार भारतीय रेल नेटवर्क से जुड़ने जा रहा है। लंबे समय से प्रतीक्षित इस 51.38 किलोमीटर बैराबी–सैरांग रेलवे प्रोजेक्ट अपने उद्घाटन की तैयारियों के अंतिम चरण में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही साल 2014 में इस परियोजना की आधारशिला रखी थी, 13 सितंबर को वह इस ऐतिहासिक लाइन को मिजोरम की जनता को समर्पित करेंगे।

End Of Feed