वाराणसी

वाराणसी में कॉलोनाइजर की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम

वाराणसी के सारनाथ इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार की सुबह एक कॉलोनाइजर की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान महेंद्र गौतम के तौर पर हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
VARANASI MURDER

कॉलोनाइजर की वाराणसी में गोली मारकर हत्या (फोटो- टाइम्स नाउ नवभारत)

वाराणसी: वाराणसी के सारनाथ इलाके में बेखौफ बदमाशों ने कहर बरपाया। बाइक सवार बदमाशों ने गुरुवार की सुबह एक कॉलोनाइजर की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान महेंद्र गौतम के तौर पर हुई है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

जमीन की रंजिश में हत्या की आशंका

महेंद्र गौतम सारनाथ के अरिहंतनगर कॉलोनी में रहते थे। काफी सालों से जमीन की खरीद फरोख्त करते थे। गुरुवार की सुबह महेंद्र अपनी बाइक से बुद्ध सिटी जा रहे थे। तभी बाइक सवार बदमाश पहुंचे और उन्हें गोली मार देते हैं। बदमाशी ने तीन राउंड गोली मारी। एक गर्दन महेंद्र के गर्दन में लगी। महेंद्र गौतम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूत्रों के मुताबिक पिछले कुछ सालों से जमीन को लेकर उनका विवाद चल रहा था।

सीसीटीवी खंगालने में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की लेकिन बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। फिलहाल पुलिस घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited