वाराणसी

Gen-Z प्रोटेस्ट से झुलसे नेपाल में शांति लाएंगी सुशीला कार्की, बन सकती हैं कार्यवाहक प्रधानमंत्री; भारत के इस शहर से है उनका 'नाता'

नेपाल में Gen-Z प्रोटेस्ट ने केपी शर्मा ओली की सरकार को गिरा दिया। प्रदर्शनकारियों ने नेताओं के घरों और संसद में आग लगा दी। हालात काबू में करने के लिए सेना ने कर्फ्यू लगा दिया। इस बीच नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की का नाम अंतरिम प्रधानमंत्री पद के लिए प्रमुख दावेदार के रूप में सामने आया है। सुशीला कार्की का भारत से भी गहरा संबंध है।

FollowGoogleNewsIcon

Gen-Z प्रोटेस्ट ने नेपाल में केपी शर्मा ओली की सरकार को उखाड़ फेंका है। तमाम नेताओं के घरों को आगे के हवाले करने के साथ ही संसद में भी आग लगा दी। अब हमारे इस पड़ोसी देश में शांति की कोशिशें तेज हो गई हैं, कार्यवाहक सरकार बनाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है। इस क्रम में सुशीला कार्की का नाम काफी जोर-शोर से लिया जा रहा है। सुशीला कार्की का संबंध भारत के एक शहर से रहा है। चलिए विस्तार से जानते हैं -

सुशीला कार्की बन सकती हैं नेपाल की कार्यवाहक प्रधानमंत्री (फोटो - X/@RONBupdates)

देश में सोशल मीडिया पर बैन और भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन के बाद प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को इस्तीफा देना पड़ा। हालात की गंभीरता को देखते हुए सेना ने सुरक्षा की जिम्मेदारी अपने हाथ में ले ली और देशभर में कर्फ्यू लागू कर दिया।

इस बीच, पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की का नाम नेपाल के अगले अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में चर्चा में है। सुशीला कार्की, नेपाल के सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश रह चुकी हैं। सुशीला कार्की का उत्तर प्रदेश में वाराणसी यानी काशी से गहरा नाता है।

End Of Feed