Deoria: स्टेशन पर किन्नरों की वसूली रोकना RPF इंस्पेक्टर को पड़ा महंगा, अधिकारी को दौड़ाकर पीटा; दो अरेस्ट

सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो
Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर रविवार देर रात एक चौकाने वाली घटना सामने आई, जहां यात्रियों की शिकायत पर जांच करने पहुंचे RPF इंस्पेक्टर को किन्नरों ने दौड़ा दौड़ाकर मारा। इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें किन्नरों को इंस्पेक्टर को दौड़ा-दौड़ाकर डंडों से मारते हुए देखा जा सकता है। वहीं, इंस्पेक्टर अपनी जान बचाते हुए भागते नजर आ रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
दरअसल यात्रियों ने RPF को शिकायत की थी कि स्टेशन पर कुछ किन्नर यात्रियों को परेशान कर अवैध वसूली कर रहे हैं। शिकायत मिलने के बाद RPF इंस्पेक्टर आस मुहम्मद बिना वर्दी पहने मौके पर पहुंचे और किन्नरों को इस व्यवहार से रोकने की चेतावनी दी। इसी दौरान किन्नरों ने इसका विरोध किया और अचानक हमला कर दिया।
घटना का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किन्नर किस तरह दौड़ाकर RPF इंस्पेक्टर पर डंडों से हमला कर रहे हैं। इस दौरान कुछ वेंडर और यात्री भी इंस्पेक्टर की मदद करने की कोशिश करते दिखे। अंत में इंस्पेक्टर थाने की ओर भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब हो पाए।
दो किन्नर गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल ने मामले में बयान जारी करते हुए कहा कि दो किन्नरों, साहिल और चांद को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके अलावा राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) में इस घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। RPF इंस्पेक्टर आस मुहम्मद ने मीडिया को बताया कि वह यात्रियों की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचे थे और किन्नरों को चेतावनी दे रहे थे, तभी उन पर हमला कर दिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वाराणसी (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
निशांत तिवारी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में सिटी डेस्क से जुड़े हुए हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में शुरुआती पड़ाव पर हैं, लेकिन समाजशास्त्रीय दृष्टिकोण ...और देखें

हरिद्वार-ऋषिकेश रेलवे ट्रैक बोल्डर गिरने से बाधित, लाइन क्लियर करने के प्रयास जारी

Aaj ka Mausam 08 September 2025 LIVE: थमने लगा बारिश का दौर, अब उमस और गर्मी करेगी परेशान, जानें कैसा रहेगा आपके शहर में मौसम का हाल

Delhi-NCR Ka Mausam 08-Sep-2025: दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम, उमस और गर्मी से परेशान लोग, छिटपुट बारिश के आसार

UP Ka Mausam 08-Sep-2025: उमस और गर्मी से बेहाल हुए यूपी के लोग, 11 सितंबर से बरसेंगे झमाझम मेघ, भारी बारिश का अलर्ट जारी

CPCB का नया दिशा-निर्देश- कचरा जलाओ, प्रदूषण पर नजर रखो; स्वस्थ हवा की ओर बड़ा कदम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited