क्राइम

मैनपुरी में 4 बच्चों की मां 52 वर्षीय महिला की 26 साल के प्रेमी ने की थी हत्या, इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी दोस्ती

इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि महिला की हत्या करने वाला अरुण राजपूत मैनपुरी का निवासी हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि लगभग डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम पर उसकी और महिला की दोस्ती हो गई थी।
mainpur murder

52 वर्षीय महिला की हत्या का राज खुला

Mainpuri Murder Case: मैनपुरी जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव खरपरी के समीप बंबा किनारे बीते 11 अगस्त को एक अज्ञात महिला का शव मिला था। कोतवाली पुलिस द्वारा जब महिला का पोस्टमार्टम कराया गया तो रिपोर्ट में महिला की गला घोंट कर हत्या की बात सामने आई थी। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त जनपद फर्रुखाबाद के थाना राजेपुर क्षेत्र के गांव जिठौली निवासी 52 साल की रानी के रूप में हुई। एसपी मैनपुरी ने इस ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करने के लिए तीन टीमों का गठन किया और कड़ी मेहनत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

इंस्टाग्राम के जरिए अरुण की रानी से हुई थी दोस्ती

इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि महिला की हत्या करने वाला अरुण राजपूत मैनपुरी का निवासी हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि लगभग डेढ़ साल पहले इंस्टाग्राम पर उसकी और रानी की दोस्ती हो गई थी। रानी ने अपनी उम्र छुपाने के लिए इंस्टाग्राम पर फिल्टर का प्रयोग किया था। इससे अरुण उसके झांसे में आ गया। रानी के चार बच्चे भी थे। दोस्ती होने के बाद रानी और अरुण के बीच रुपये का भी लेनदेन होने लगा। इसी बीच रानी, अरुण पर शादी करने का दबाव बनाने लगी और अपने डेढ़ लाख रुपये भी वापस मांगने लगी। शादी और पैसे की बात को लेकर अरुण परेशान था।

रानी का दुपट्टे से गला दबाकर हत्या की

आरोपी अरुण राजपूत ने रानी को मैनपुरी मिलने के लिए बुलाया और जब वह मिलने आई तो एक बार फिर शादी का दबाव बनाने के साथ ही डेढ़ लाख रुपये भी मांगने लगी। तब अरुण ने गुस्से में आकर रानी का दुपट्टे से गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। रानी का शव मिलने के बाद उसकी शिनाख्त के लिए आसपास के जनपदों और थानों में फोटो भेजी गई। तब पता चला कि जनपद फर्रुखाबाद में एक महिला की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। जब महिला के मोबाइल की डिटेल खंगाली गई तो हत्या का आरोपी उसका प्रेमी अरुण निकला जो कि उम्र में महिला से काफी छोटा था। अरुण को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके पास से दो मोबाइल भी बरामद हुए हैं।

रानी से इंस्टाग्राम के जरिए मिला था

आरोपी अरुण राजपूत ने पुलिस को पूंछताछ के दौरान बताया कि वह करीब डेढ़ साल पहले ही रानी से इंस्टाग्राम के जरिए मिला था। इसके डेढ़ माह बाद ही उसने रानी का नंबर ले लिया और फिर बातचीत होने लगी। दोनों फर्रुखाबाद के होटल में कई बार मिले। अरुण ने कहा, इसके बाद रानी शादी करने का दवाब बनाने लगी और रुपयों की मांग करने लगी और मुझे और मेरे परिवार को जेल भेजने की धमकी भी देने लगी। इससे मैं परेशान हो गया 08 अगस्त को रानी ने मुझसे कई बार बात की तो मैंने सोचा कि रानी को मैनपुरी बुलाकर मार दूंगा। इसी योजना के तहत मैंने रानी को 10 अगस्त को मैनपुरी बुलाया और वह भांवत चौराहे पर करीब 12.30 बजे मिली। रानी ने फिर कहा कि या तो मुझसे शादी करो या फिर मुझे डेढ़ लाख रुपए दो, नहीं तो मैं तुम्हारी पुलिस में शिकायत करूंगी। तब मैने कहा कि आप परेशान ना हों, आप जो भी कहोगी मैं वो सब करूंगा। फिर उसके कंधों पर पड़ी चुनरी को उसके गले में फंदा डालकर पूरी ताकत से कस लिया। उसके गले में फंदा तब तक कसे रहा कि जब तक रानी मर नहीं गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

पत्रकारिता के सफर की शुरुआत 2005 में नोएडा स्थित अमर उजाला अखबार से हुई जहां मैं खबरों की दुनिया से रूबरू हुआ। यहां मिले अनुभव और जानकारियों ने खबरों ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited