क्राइम

निक्की हत्याकांड में बड़ा खुलासा : अस्पताल में खुद निक्की ने बताया था सिलेंडर फटने से लगी आग, डॉक्टर-नर्स के बयान दर्ज किए

ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की हत्याकांड मामले में पुलिस को एक बड़ा सुराग हाथ लगा है। नोएडा पुलिस ने फोर्टिस अस्पताल के उस डॉक्टर और नर्स के बयान दर्ज किए हैं, जिन्होंने निक्की को इलाज के दौरान देखा था।

FollowGoogleNewsIcon

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के चर्चित निक्की हत्याकांड मामले में पुलिस को एक बड़ा सुराग हाथ लगा है। नोएडा पुलिस ने फोर्टिस अस्पताल के उस डॉक्टर और नर्स के बयान दर्ज किए हैं, जिन्होंने निक्की को इलाज के दौरान देखा था। दोनों ने पुलिस को बताया कि जब निक्की को अस्पताल लाया गया, वह होश में थी और स्पष्ट रूप से बातचीत कर रही थी।

निक्की हत्याकाड में आया अब नया मोड़ (फोटो - टाइम्स नाउ नवभारत)

डॉक्टर और नर्स दोनों ने अपने बयान में कहा कि निक्की ने इलाज के दौरान यह बताया था कि उसके घर में गैस सिलेंडर फटने से आग लगी, जिसमें वह झुलस गई। यही बात अस्पताल के प्राथमिक मेडिकल मेमो में भी दर्ज की गई थी।

फोर्टिस अस्पताल का CCTV फुटेज भी आया सामने

पुलिस ने अस्पताल का CCTV फुटेज भी खंगाला है। उसमें देखा गया कि पड़ोसी युवक देवेंद्र गाड़ी चलाकर निक्की को अस्पताल लेकर पहुंचा, गाड़ी में निक्की के सास-ससुर भी मौजूद थे। CCTV में कंचन का पति रोहित भाटी भी अस्पताल के बाहर दिखाई दिया।

End Of Feed