क्राइम

Cyber Crime: साउथ-वेस्ट दिल्ली में साइबर ठगी का कहर, ढाई साल में 30 करोड़ रुपये का नुकसान

सप्लाई करने वाले ठग फर्जी जॉब ऑफर, ईमेल और मोबाइल ऐप (APK) से लोगों को फंसाते हैं। सेक्टॉर्शन गैंग सोशल मीडिया/डेटिंग ऐप पर वीडियो कॉल से जाल बुनते हैं और बाद में ब्लैकमेल करते हैं।

FollowGoogleNewsIcon

साउथ-वेस्ट दिल्ली के लोग इन दिनों साइबर अपराधियों के निशाने पर हैं। पुलिस के आंकड़े बताते हैं कि पिछले ढाई साल में यहां के लोगों से करीब 30 करोड़ रुपये ठग लिए गए। ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम और फर्जी नौकरी के ऑफर सबसे बड़े जाल साबित हो रहे हैं, जिनमें ज्यादातर 18 से 44 साल की उम्र के लोग फंस रहे हैं।

साइबर क्राइम (प्रतीकात्मक फोटो:istock)

इस साल के आंकड़े

4 सितंबर 2025 तक साइबर पुलिस ने 90 केस दर्ज किए हैं, जिनमें लोगों से 5.07 करोड़ रुपये ठगे गए। पुलिस ने इनमें से 56 केस सुलझा लिए और 147 आरोपी गिरफ्तार किए। साथ ही करीब 2.27 करोड़ रुपये वापस भी दिलाए गए।

पिछले सालों का हाल

  • 2024 में 112 केस दर्ज हुए, जिनमें 15.8 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।
  • 2023 में 100 केस दर्ज हुए, नुकसान करीब 9.05 करोड़ का था।
  • गिरफ्तारियों के मामले में भी बढ़ोतरी हुई है – 2023 में 105 और 2024 में 185 लोग पकड़े गए।
  • किस तरह के केस सबसे ज़्यादा?
  • ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम – 25 मामले
  • फर्जी नौकरी ऑफर – 12 मामले
  • डेबिट/क्रेडिट कार्ड या सिम-स्वैप फ्रॉड – 9 मामले
  • डिजिटल अरेस्ट – 7 मामले
  • साइबर बुलिंग व बिजली बिल ठगी – 6-6 मामले
  • इसके अलावा सोशल मीडिया पर फेक प्रोफाइल, आईडी चोरी, शादी-ब्याह से जुड़े फ्रॉड और फिशिंग के मामले भी दर्ज हुए।
End Of Feed