क्राइम

ऑनलाइन सट्टेबाज़ी किंग KC वीरेंद्र पर ED की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में करीब 22 किलो सोने की ईंटे बरामद...

ED Raid: इनकी कुल कीमत लगभग 24 करोड़ रुपये आंकी गई है। अब तक इस केस में जब्त संपत्ति का आंकड़ा 100 करोड़ रुपये से ज्यादा पहुंच चुका है।

FollowGoogleNewsIcon

ED Raid: चल्लेकेरे (कर्नाटक) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 6 सितंबर को MLA KC वीरेंद्र के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ी छापेमारी की। इस दौरान अफसरों को भारी मात्रा में सोना और गहने मिले। जांच टीम ने 24 कैरेट सोने की ईंटें 21.43 किलो, सोने की परत चढ़े चांदी के बार 10.98 किलो और करीब 1 किलो सोने के जेवर जब्त किए।

करीब 22 किलो सोने की ईंटे बरामद

ED की जांच में सामने आया है कि वीरेंद्र और उसके साथी किंग567, राजा567, लायन567, प्ले567, प्लेवन567 जैसे ऑनलाइन सट्टेबाज़ी साइट्स चला रहे थे। इन वेबसाइट्स से कमाए गए पैसे अलग-अलग खातों और गेटवे के ज़रिए घुमाकर छुपाए जाते थे।

खुलासे में यह भी सामने आया है कि वीरेंद्र और उसके परिवार ने सट्टे से कमाई गई रकम से करोड़ों रुपये के इंटरनेशनल ट्रैवल टिकट्स बुक किए। इन पैसों को 'म्यूल अकाउंट्स' यानी दूसरों के नाम से बने खातों के ज़रिए खर्च किया गया, ताकि असली सोर्स पकड़ा न जा सके।

End Of Feed