क्राइम

झारखंड में पहले महिला सिर मुंडा फिर जुतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया, आरोप लगा- घरों में चोरी की थी

झारखंड के गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र से एक अमानवीय घटना सामने आई है। जामताड़ा पंचायत के पिपराली गांव में कुछ लोगों ने चोरी के आरोप में एक महिला के साथ मारपीट की और उसके बाल काट दिए। यही नहीं, उसे जूतों-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया।
gridih.

महिला पर चोरी का आरोप लगा सिर मुंडा (AI Photo- Meta)

झारखंड के गिरिडीह जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक बेहद अमानवीय घटना सामने आई है। जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के पिपराली गांव (जामताड़ा पंचायत) में गांव के कुछ लोगों ने चोरी के संदेह में एक महिला के साथ न केवल मारपीट की, बल्कि उसे जलील करने के लिए जूतों-चप्पलों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया। इतना ही नहीं, महिला के बाल भी जबरन काट दिए गए।

ये भी पढ़ें- प्रेमी ही निकला हैवान, शराब पिला दोस्तों के साथ दिया बैठा; बारी-बारी से सभी ने किया बलात्कार

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। इस पूरी घटना का वीडियो किसी ग्रामीण ने बना लिया और उसे व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर दिया। वीडियो के वायरल होते ही मामला तूल पकड़ने लगा और लोग इसे अमानवीय करार देते हुए सोशल मीडिया पर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे।

चोरी के आरोप में भीड़ का "न्याय"

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला पर आरोप लगाया गया था कि उसने गांव के कुछ घरों से सामान चुराया है। इसी संदेह के आधार पर गांव के कुछ लोग हिंसक हो उठे और उन्होंने कानून को अपने हाथ में लेते हुए महिला को पकड़कर मारना शुरू कर दिया। इसके बाद भीड़ ने न सिर्फ उसके बाल काटे, बल्कि उसे जूतों की माला पहनाकर गांव में घुमाया — एक ऐसी शर्मनाक कार्रवाई जिसने भीड़ की मानसिकता और सामाजिक सोच पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

प्रशासन ने संभाला मोर्चा

घटना की जानकारी जब स्थानीय मुखिया तक पहुंची, तो उन्होंने तत्परता दिखाते हुए पुलिस को सूचित किया। डुमरी थाना पुलिस तुरंत गांव पहुंची और पीड़िता को थाने लाया गया। पुलिस ने महिला से पूछताछ की और उसका बयान दर्ज किया। इसके बाद उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है।

अब तक तीन महिलाएं हिरासत में

पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए अब तक तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस तरह की भीड़तंत्र की घटनाओं को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिशुपाल कुमार author

शिशुपाल कुमार टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल के न्यूज डेस्क में कार्यरत हैं और उन्हें पत्रकारिता में 13 वर्षों का अनुभव है। पटना से ताल्लुक रखने वाले शिशुपा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited