क्राइम

अमरोहा में एक और हैवानियत, दहेज लोभी पति ने परिवार के साथ पत्नी को पिलाया तेजाब मौत

करीब एक साल पहले गुलफिजा की शादी परवेज से हुई थी। शादी के बाद से ही पति, सास, ससुर और अन्य परिजन 10 लाख रुपये नकद और कार की मांग कर रहे थे। दहेज न मिलने पर गुलफिजा को लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा। बीते 11 अगस्त को ससुरालियों ने मिलकर गुलफिजा को कथित रूप से तेजाब पिला दिया।

FollowGoogleNewsIcon

Amroha Crime News: अमरोहा जनपद के डिडौली कोतवाली क्षेत्र में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना हुई है। यहां गांव कालाखेड़ा में दहेज लोभियों ने 10 लाख रुपए और कार न मिलने पर विवाहिता को कथित रूप से तेजाब पिला दिया। तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। इसके 17 दिन बाद विवाहित ने दम तोड़ दिया। मृतका के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ देहज उत्पीड़न एवं अन्य सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया है।

अमरोहा में इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना। तस्वीर-Istock, प्रतीकात्मक

एक साल पहले हुई थी शादी

जानकारी के मुताबिक, करीब एक साल पहले गुलफिजा की शादी परवेज से हुई थी। शादी के बाद से ही पति, सास, ससुर और अन्य परिजन 10 लाख रुपये नकद और कार की मांग कर रहे थे। दहेज न मिलने पर गुलफिजा को लगातार प्रताड़ित किया जाता रहा। बीते 11 अगस्त को ससुरालियों ने मिलकर गुलफिजा को कथित रूप से तेजाब पिला दिया।

17 दिनों तक इलाज चला

गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां 17 दिन तक इलाज चला, लेकिन आखिरकार गुलफिजा जिंदगी की जंग हार गई। इससे पहले, पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने पति परवेज समेत ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। अब पीड़िता की मौत के बाद आरोपियों पर हत्या की धाराएं भी बढ़ सकती हैं।

End Of Feed