क्राइम

नोएडा पुलिस की कड़ी कार्रवाई; लूटपाट और चोरी करने वाले बदमाश एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने लूटपाट और चोरी करने वाले चार बदमाशों को दो अलग-अलग स्थानों पर एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली भी लगी, जबकि अन्य तीन को पकड़कर उनसे लूटपाट और चोरी की कई वारदातों का खुलासा किया गया।
Four Robbers Arrested in Noida After Encounters (Symbolic Photo: Canva)

नोएडा में मुठभेड़ के बाद चार लुटेरे गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो: Canva)

Noida Police Encounter: इन दिनों यूपी में अपराधियों पर करारा एक्शन जारी है। इसी कड़ी में नोएडा पुलिस ने लूटपाट और चोरी करने वाले चार बदमाशों को दो अलग-अलग स्थानों पर एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया है। इनमें से एक मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली भी लगी है। अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शैव्या गोयल ने बताया कि ईकोटेक-तृतीय थाना क्षेत्र में पुलिस बीती रात गश्त और चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान लखनावली गांव के पास एक व्यक्ति ठेली पर सामान लेकर आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह भागने लगा। जब पुलिस ने पीछा करके उसे घेर लिया, तो उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उस व्यक्ति के पैर में लगी।

अल्यूमिनियम के सामान की चोरी

अपर पुलिस उपायुक्त से मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़ा गया बदमाश बिजनौर जिले के मोहम्मद हुसैन के पुत्र इमरान के रूप में पहचाना गया। उसके पास से पुलिस ने देसी तमंचा, कारतूस, चोरी किए गए अल्यूमिनियम के छोटे-बड़े फ्रेम और घटना में प्रयुक्त रेहड़ा (रिक्शा) बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि इमरान ने अपने दो साथियों पुष्पेंद्र और कन्हैया के साथ मिलकर हबीबपुर गांव स्थित एक प्राइवेट कंपनी के गोदाम से लाखों रुपये कीमत का अल्यूमिनियम का सामान चोरी किया था। पुलिस अब उसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

लूटपाट की वारदातों को दिया अंजाम

इसके अलावा, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि ‘फेस-तीन’ थाने की पुलिस ने बीती रात गश्त के दौरान बाइक पर सवार कुछ संदिग्ध लोगों को देखा। जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे भागने लगे, लेकिन पीछा करके उन्हें घेर लिया गया। खुद को घिरा हुआ देखकर बदमाशों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से गोलियां चलाईं। पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए तीन बदमाश आदित्य, सागर और मोहित को पकड़ लिया। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न स्थानों से लूटे हुए 10 मोबाइल, दो चाकू, एक देसी तमंचा और चोरी की गई दो मोटरसाइकिल बरामद की। पूछताछ में ये बदमाशों ने स्वीकार किया कि वे चोरी के वाहन पर सवार होकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते हैं और उन्होंने एनसीआर क्षेत्र में दर्जनों लूटपाट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Nilesh Dwivedi author

    निलेश द्विवेदी वर्तमान में टाइम्स नाऊ नवभारत की सिटी टीम में 17 अप्रैल 2025 से बतौर ट्रेनी कॉपी एडिटर जिम्मेदारी निभाते हैं। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited