
शादी का सपना देख रही दुल्हन को उसके ही मंगेतर ने ऐसा धोखा दिया, जिसने रिश्तों पर से भरोसा ही हिला दिया। दिल्ली पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसने अपनी मंगेतर से शादी के खर्च के नाम पर 1 किलो का सोने का बार ले लिया और उसे नकली बार से बदलकर फरार हो गया।
कैसे हुआ खुलासा
फरवरी 2024 में युवती की सगाई नितेश वर्मा से हुई थी। सगाई के कुछ ही महीनों बाद अगस्त 2024 में घर से सोने-चांदी के गहने और सिक्के गायब हुए थे। उस वक्त शक नितेश पर गया, मगर सबूत न मिलने पर मामला दब गया।
20 जुलाई 2025 को शादी के खर्च पूरे करने के लिए युवती ने नितेश को अपने पैतृक घर का 1 किलो सोने का बार सौंप दिया। कुछ दिनों बाद जब असली बार की जगह नकली बार मिला तो राज़ खुल गया। सवाल करने पर नितेश ने गुनाह कबूल किया लेकिन रकम लौटाने के बजाय मोबाइल बंद कर फरार हो गया।
पुलिस की कार्रवाई
DBG रोड थाने में मामला दर्ज होने के बाद एंटी-नारकोटिक्स सेल की टीम ने तकनीकी निगरानी और कॉल डिटेल्स के आधार पर नितेश का पता लगाया। 2 सितम्बर को गाज़ियाबाद के कौशांबी इलाके के एक होटल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
सोने से बनी संपत्ति और ऐशो-आराम
पूछताछ में नितेश ने खुलासा किया कि उसने सोने की ईंट को टुकड़ों में काटकर बेचा और:
देहरादून में 42 लाख रुपये का प्लॉट खरीदा।
माता-पिता को 70–80 लाख रुपये दिए, जिनसे उन्होंने देहरादून और दिल्ली में जमीन ली।
हरिद्वार और मसूरी में प्रॉपर्टी खरीदी।
मसूरी और केरल के आलीशान होटलों में ऐश की।
आरोपी की पहचान
नाम: नितेश वर्मा
उम्र: 30 वर्ष
पता: साउथ अनारकली, कृष्णा नगर, दिल्ली
शिक्षा: 10वीं पास
काम: ज्वेलरी का कारोबार
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर बरामदगी और संपत्ति की जांच शुरू कर दी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अनुज मिश्रा भारत के अग्रणी क्राइम और इन्वेस्टिगेटिव पत्रकारों में से एक हैं। वह वर्तमान में टाइम्स नाउ नवभारत में न्यूज़ एडिटर के रूप में कार्यरत हैं।...और देखें

ऑनलाइन सट्टेबाज़ी किंग KC वीरेंद्र पर ED की बड़ी कार्रवाई, छापेमारी में करीब 22 किलो सोने की ईंटे बरामद...

पाकिस्तान बेस्ड नशा तस्करी कार्टल का पर्दाफाश; 12.1 किलोग्राम हेरोइन सहित दो व्यक्ति गिरफ्तार

पत्नी को बार-बार वीडियो कॉल करता था चचेरे भाई, पति ने क्रिकेट मैदान में उतारा मौत के घाट

ऑनलाइन ठगी का असली सरगना पकड़ा गया, 24 लाख फ्रॉड करने का आरोप

दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन जुए का बड़ा रैकेट पकड़ा, मुंबई से चल रहा था फर्जी कैसीनो एप
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited