क्राइम

गली में बैड टच करने वाली लफंगे को खुद खोज निकाली युवती, घर पहुंचकर कर दी कुटाई; पहुंचा दी हवालात

तिलभांडेश्वर की रहने वाली महिला किसी काम से मदनपुरा गई थी। वापस लौटते समय गली के मुहाने पर ही एक स्कूटी सवार मुस्लिम युवक आता है, और उसे बैड टच करते हुए भाग निकला। युवक की हुलिया के आधार पर महिला ने उसकी तलाश शुरू कर दी।
varanasi police.

महिला से छेड़खानी करने के आरोपी वाराणसी पुलिस ने किया गिरफ्तार (फोटो- टाइम्स नाउ नवभारत)

वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र में महिला के साथ छेड़खानी की एक शर्मनाक घटना सामने आई है। मदनपुरा इलाके की एक सुनसान गली में स्कूटी सवार एक युवक ने बुर्का पहने महिला के साथ बैड टच किया, जिसे पास लगे CCTV कैमरे ने रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया। अब युवक न्यायिक हिरासत में है।

ये भी पढ़ें- जब तांत्रिक मुश्ताक अली के पास बच्चे के लिए पहुंची महिला, ऐसा धुआं किया उत्पन्न कि हो गई बेहोश और फिर लूट ली इज्जत

क्या है मामला

तिलभांडेश्वर की रहने वाली एक महिला किसी काम से मदनपुरा गई थीं। लौटते समय, गली के मोड़ पर एक स्कूटी सवार युवक ने अचानक महिला के शरीर को अनुचित ढंग से छुआ और वहां से भाग निकला। यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसे बाद में महिला ने खुद खंगाला।

महिला ने की पिटाई

CCTV फुटेज और स्कूटी के नंबर के आधार पर महिला ने आरोपी की पहचान की। बताया जा रहा है कि आरोपी स्थानीय निवासी है। पहचान के बाद पीड़िता सीधे उसके घर पहुंच गई और वहां स्थानीय लोगों के सामने युवक को जबरदस्त फटकार लगाई और थप्पड़ भी मारे।

पुलिस की गिरफ्त में पहुंचा आरोपी

कुछ देर में ही घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। भेलूपुर पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की गिरफ्त में आरोपी माफी मांगता नजर आया। Times Now Navbharat की टीम उस गली में पहुंची जहां घटना हुई थी। स्थानीय लोग भी इस घटना से हैरान दिखे। लोगों का ये कहना था कि पूर्व में इस तरह की घटना नहीं हुई थी। लोगों ने आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited