क्राइम

मध्यप्रदेश में रिश्ता हुआ शर्मसार, भतीजे ने मौसी को बनाया हवस का शिकार, फिर गला दबाकर उतारा मौत के घाट

मध्यप्रदेश के मैहर जिले में रिश्तों को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। जिसने सबको हिलाकर रख दिया है। भतीजे ने पहले बेहोश कर मौसी के साथ दुष्कर्म किया। फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
MAIHAR

मौसी को बनाया हवस का शिकार।

मध्यप्रदेश के मैहर जिले में हुई एक खौफनाक हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। इस घटना में रिश्तों की पवित्रता को तार-तार करते हुए एक भतीजे ने ना सिर्फ अपनी मौसी को पहले हवस का शिकार बनाया बल्कि गला दबाकर मौत के घाट भी उतार दिया। जब शव को ठिकाने लगाने में आरोपी नाकाम रहा तो शव को घर के ही एक बक्से में छिपा दिया और फरार हो गया।

इस घटना का खुलासा करते हुए मैहर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस सनसनीखेज मामले ने न केवल समाज बल्कि पूरे पुलिस अमले को भी हैरान कर दिया। 31 अगस्त को जब सुरेश चौधरी नाम का एक शख्स थाने पहुंचा और पुलिस को बताया कि उनकी बहन अनीता चौधरी घर से गायब है। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने तलाश शुरू की। जब पुलिस ने अनीता के घर का दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा रोंगटे खड़े करने वाला था।

यह भी पढ़ें: Shikhar Dhawan: पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन को ED ने किया तलब, ऑनलाइन बेटिंग ऐप केस में होंगे सवाल-जवाब

बक्सा में मिला अनीता का शव

कमरे में खून फैला हुआ था और एक लोहे के बक्से से तेज दुर्गंध आ रही थी और उसमें ताला लगा हुआ था। जब बक्सा खोला गया तो उसमें अनीता का शव मिला। सिर पर गंभीर चोट और खून के निशान थे यह समझते देर नहीं लगी कि यह साधारण गुमशुदगी का मामला नहीं बल्कि यह एक सोची समझी वारदात है जिसे बड़ी ही बेरहमी से अंजाम दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक मैहर सुधीर अग्रवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली प्रभारी अनिमेष दिवेदी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। शुरुआती जांच में पता चला कि घटना की रात मृतिका के घर आने-जाने वालों में उसका भतीजा किशन चौधरी भी शामिल था। तकनीकी साक्ष्यों और पड़ोसियों से पूछताछ में किशन का व्यवहार संदिग्ध पाया गया। पुलिस ने जब उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपराध स्वीकार कर लिया।

दुष्कर्म के बाद गला दबाकर मार डाला

आरोपी किशन चौधरी ने पुलिस को बताया कि 28 अगस्त की रात वह अपनी मौसी अनीता के घर आपराधिक नीयत से गया था। मौसी को अकेला पाकर पहले उसने लोहे की रॉड से सिर पर वार कर दिया, जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद उसने मौसी के साथ दुष्कर्म किया। अपराध को छिपाने और पकड़े जाने के डर से उसने गला दबाकर हत्या कर दी।

वारदात के बाद कमरे में रखे बक्से से जेवर और नकदी निकाल ली तथा शव को उसी बक्से में डालकर ऊपर कपड़े रखकर ताला लगा दिया। घर को बाहर से बंद कर आरोपी अपने गांव लौट गया। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में यह भी बताया कि चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवर और नकदी उसने अपने घर के पीछे छिपाकर रखे थे। पुलिस ने आरोपी के मेमोरेंडम के आधार पर करीब 55 हजार रुपये के जेवर बरामद किए। इतना ही नहीं, सबूत मिटाने के लिए आरोपी ने अपना मोबाइल फोन भी फॉर्मेट कर दिया था।

कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज

इस खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी किशन चौधरी 22 वर्ष जो ग्राम तिघरा थाना सभापुर जिला सतना का निवासी है के खिलाफ हत्या, दुष्कर्म और चोरी की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। बहरहाल घटना ने रिश्तों की गरिमा और सामाजिक ताने-बाने को हिला कर रख दिया है। मौसी-भतीजे जैसे पवित्र रिश्ते को कलंकित कर आरोपी ने मानवता को शर्मसार कर दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    Monu Jha author

    मोनू कुमार 'Times Now नवभारत' के डिजिटल डेस्क पर Senior Copy Editor के रूप कार्यरत हैं। 'खबरों की दुनिया' में काम करते हुए मुझे करीब 4 सालों से ज्यादा...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited