क्राइम

Disha Patani: दिशा पाटनी के बरेली आवास पर गोलियां चलाने वाले दोनों शूटर गाजियाबाद एनकाउंटर में ढेर

बरेली में अभिनेत्री दिशा पटानी के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों शूटरों को गाजियाबाद में एनकाउंटर में मार गिराया गया है।
encounter

दिशा पाटनी के बरेली आवास पर गोलियां चलाने वाले दोनों शूटर ढेर (प्रतीकात्मक फोटो:canva)

सोनीपत एसटीएफ की टीम ने गाजियाबाद की ट्रोनिका सिटी में दोनों शूटरों को मार गिराया है। मृतक शूटर रविंद्र रोहतक और अरुण सोनीपत का रहने वाला है। उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में दोनों शूटरों को मार गिराया गया। सोनीपत एसटीएफ यूनिट का नेतृत्व इंस्पेक्टर योगेंद्र कुमार कर रहे थे।

दोनों शूटरों को उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन में मार गिराया गया। दोनों गोल्डी बरार और रोहित गोदारा गैंग के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं। मौके से पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं ऐसा कहा जा रहा है। सोनीपत एसटीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रवि वैश्य author

रवि वैश्य 'Times Now नवभारत' डिजिटल के 'न्यूज डेस्क' में Assistant Editor के रूप कार्यरत हैं, 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब 20 साल से ज्यादा ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited