क्राइम

50 साल के शख्स ने 13 साल की बच्ची को बनाया हवस का शिकार, गर्भवती होने पर दरिंदगी आई सामने

इस मामले में 50 वर्षीय शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल भी करवाया है, जिसकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके। वहीं 13 साल की मासूम के गर्भवती होने के कारण उसके परिवार वाले काफी परेशान हैं।

FollowGoogleNewsIcon

हरियाणा (Haryana) के बहादुरगढ़ में हैवानियत का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकार आप भी गुस्से से भर जाएंगे। यहां एक 50 साल के शख्स ने 13 साल की मासूम को अपनी हवस का शिकार बना लिया है। मासूम इस मामले पर कई दिनों तक चुप रही, लेकिन बाद में जब तबीयत बिगड़ी तो उसके साथ हुई दरिंदगी सबके सामने आ गई।

बहादुरगढ़ में बच्ची के साथ रेप

मां के साथ करती थी काम

पीड़ित बच्ची आरोपी के यहां मां के साथ आती-जाती थी। उसकी मां आरोपी ये यहां सफाई का काम करती थी। एक दिन जब किसी कारणवश मां नहीं जा पाई तो बच्ची को उसने अकेले भेज दिया। इसी दिन आरोपी ने उसे हवस का शिकार बना लिया। उसने मासूम को धमकी भी दी कि अगर वो किसी से कुछ कही तो अच्छा नहीं होगा।

ऐसे खुला दरिंदगी का राज

इस मामले में अगर बच्ची की तबीयत नहीं खराब होती तो दरिंदगी की सच्चाई शायद ही कभी सामने आ पाती। दरअसल रेप के कुछ दिनों बाद मासूम के पेट में तेज दर्द उठा, उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया, वहां पता चला कि वो गर्भवती है। जिसके बाद परिवार वालों की हालत खराब हो गई। बच्ची से जब पूछा गया तो उसने रेप की कहानी बताई।

End Of Feed