क्राइम

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया गिरफ्तार, ऑटोमैटिक पिस्टल, देसी कट्टा, जिंदा कारतूस बरामद

लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया (Gangster Prince Tewatia) को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने नजफगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से ऑटोमैटिक पिस्टल, पांच देसी कट्टा, जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
Gangster Prince Tewatia

गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधार पर गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया (Gangster Prince Tewatia) को नजफगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। प्रिंस के पास से 04 ऑटोमैटिक पिस्टल, 05 सिंगल शॉट पिस्टल (देसी कट्टा), 7.62 के 20 जिंदा राउंड के साथ गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एमएम, 7.65 एमएम के 04 जिंदा राउंड, 8 एमएम के 07 जिंदा राउंड भी बरामद किए गए हैं।

प्रिंस तेवतिया एक महीने की पैरोल पर जेल से बाहर आया और 27.10.2022 को उसे सरेंडर करना था लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और फरार रहा। पैरोल के दौरान, उसने अपने साथियों सौरव, हनी रावत, प्रकाश के साथ प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टरों से बदला लेने की योजना बनाई, जिसके निर्देश पर एक कुणाल उर्फ बच्चा टक्कल ने प्रिंस तेवतिया पर ब्लेड से हमला किया था और जेल में रहने के दौरान उसके चेहरे पर चोटें आई थीं।

उसने गिरोह के अन्य सदस्यों भानु, हनी, राकेश राका, सौरव, प्रकाश के साथ मिलकर बदला लेने की साजिश रची। उन्हें अपनी योजना को अंजाम देने और पुलिस के चंगुल से बचने के लिए एक गाड़ी की जरूरत थी। योजना के मुताबिक हनी चोरी की बाइक का इंतजाम कर गुरुग्राम के एक होटल में ले आया, जहां सभी ने शराब पी। आरोपी प्रकाश प्रिंस और सौरव के साथ होटल से चोरी की मोटरसाइकिल पर गाड़ी की तलाश में निकला। बाइक सौरभ चला रहा था।

वे दिल्ली कैंट 24x7 स्टोर पहुंचे जहां प्रिंस की नजर एक फॉर्च्यूनर कार पर पड़ी। आरोपी प्रिंस तेवतिया ने कार मालिक को लोडेड पिस्टल दिखाकर धमकाया और गन प्वाइंट पर फॉरच्यूनर कार लूट ली। इसके बाद कार को ककरोला में खड़ा कर दिया। आरोपी प्रिंस तेवतिया दिल्ली के दक्षिणी हिस्से में सट्टा संचालक बिल्डर्स से रंगदारी वसूलता था। अगर कोई उसे प्रोटेक्शन मनी देने से मना करता तो आरोपी उसके निशाने पर फायरिंग कर देता था। आरोपी बार-बार अपना पता और ठिकाना बदल रहा था और गिरफ्तारी से बच रहा था। इससे पहले भी प्रिंस तेवतिया हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, आर्म्स एक्ट जैसे 16 मामलों में शामिल रहा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited