क्राइम

Varanasi Crime: वाराणसी में पार्किंग विवाद में गई टीचर की जान, लोहे की रॉड से बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला

Varanasi Teacher Murder: वाराणसी पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

FollowGoogleNewsIcon

Varanasi Teacher Murder: शिक्षा की नगरी काशी में गुरुवार रात एक मामूली पार्किंग विवाद ने इतना भयावह रूप ले लिया कि एक टीचर की जान चली गई। भेलूपुर थाना क्षेत्र के मातृ छाया अपार्टमेंट में सनबीम स्कूल के 48 वर्षीय टीचर डॉ. प्रवीण झा को दबंगों ने ईंट और लोहे की रॉड से बेरहमी से पीट-पीटकर मार डाला। इस दिल दहला देने वाली घटना ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

वाराणसी में टीचर की हत्या का विरोध

पार्किंग विवाद बना मौत का कारण

गुरुवार रात करीब 8 बजे डॉ. प्रवीण झा बाजार से लौटकर मातृ छाया अपार्टमेंट के बेसमेंट में अपनी कार पार्क कर रहे थे। इसी दौरान अपार्टमेंट के ही कुछ लोगों ने उनकी कार की जगह को लेकर आपत्ति जताई। प्रवीण ने विवाद से बचने के लिए कार हटाने की बात स्वीकार कर ली, लेकिन यह छोटा-सा विवाद जल्द ही हिंसक रूप ले लेगा, किसी ने सोचा भी नहीं था।

'एक आरोपी ने लोहे की रॉड लाकर प्रवीण के सिर पर कई वार किए'

आरोपियों में शामिल आदर्श सिंह और उसके दो सहयोगियों ने पहले प्रवीण के साथ गाली-गलौज शुरू की। देखते ही देखते मामला हाथापाई तक पहुंच गया। गुस्से में आगबबूला हुए हमलावरों ने पहले टीचर को लात-घूंसे मारे, फिर पास पड़ी ईंट उठाकर उनके सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार किए। इतने पर भी हमलावरों का गुस्सा शांत नहीं हुआ। एक आरोपी ने लोहे की रॉड लाकर प्रवीण के सिर पर कई वार किए, जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। हमलावरों ने तब तक पिटाई जारी रखी, जब तक प्रवीण ने दम नहीं तोड़ दिया।

End Of Feed