क्राइम

2 मर्डर के बाद 3 और हत्यारों की थी तैयारी, पुलिस के हत्थे चढ़ा साइको किलर 'धनियां'; कई चौंकाने वाले हुए खुलासे

Madhya Pradesh Crime: खंडवा के मोरटक्का में हुए हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक साइको किलर को गिरफ्त में लिया है। पूछताछ में साइको किलर ने दो हत्याओं को अंजाम देने की बात कबूली, जबकि वह तीन और हत्याओं की योजना बना रहा था। हालांकि, उसे गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है।

FollowGoogleNewsIcon

Madhya Pradesh Crime: खंडवा के मोरटक्का में हुए हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक साइको किलर को गिरफ्त में लिया है। ये साइको किलर खरगौन का रहने वाला बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक, साइको किलर धनिया उर्फ धमेंद्र पर दो हत्या के मामले अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज हैं। आरोपी की लिस्ट में चार से पांच नाम और थे, जिसकी हत्या की आरोपी ने तैयारी कर रखी थी।

खंडवा पुलिस ने साइको किलर को किया गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक, आरोपी क्राइम सीरियल देखने का शौकीन है, इसी से आइडिया लेकर ये वारदात को अंजाम देता था। दरअसल, 26 जून 2025 को मोरटक्का क्षेत्र में एक लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई थी। पुलिस ने पहले इसे नर्मदा में डूबने का मामला समझा, लेकिन पोस्टमॉर्टम में खुलासा हुआ कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है। पुलिस ने करीब ढाई महीने पुराने मामले की जांच शुरू की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए।

पुलिस ने खंगाले CCTV फुटेज

खंडवा एसपी मनोज कुमार राय के मुताबिक, 18 जुलाई को इंदौर-खंडवा रोड पर फॉरेस्ट नाका के पास लाश होने की सूचना मिली थी। जिसकी पहचान प्रकाश गायकवाड़ ग्राम बडूद के रूप में हुई। पोस्टमॉर्टम के लिए शव को सनावद अस्पताल भिजवाया गया। रिपोर्ट में मौत दम घुटने से होना पाया गया। हत्या में तौलिया या गमछे जैसी चीजों का इस्तेमाल होने की बात कही गईं थी। जांच के दौरान पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी चेक किए। गांव पहुंचकर लोगों से भी पूछताछ की। पड़ताल में पता चला कि घटना वाले दिन बडूद के ही रहने वाले धनिया उर्फ धर्मेंद्र के साथ मृतक प्रकाश दिखा था।

End Of Feed