क्राइम

Mumbai Crime: पति को रास्ते से हटाने के लिए पत्नी ने रची खौफनाक साज़िश, प्रेमी संग मिलकर की बेरहमी से हत्या

मुंबई में हत्या का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स को बेरहमी से मार डाला गया। मर्डर का आरोप उसकी ही पत्नी पर लगा है जिसमें उसके प्रेमी ने साथ दिया।

FollowGoogleNewsIcon

मुंबई में पत्नी ने पति को मौत के घाट उतार दिया (फोटो: टाइम्स नाउ नवभारत)

Mumbai Crime News: मुंबई से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। आरे कॉलोनी के छोटा कश्मीर गार्डन इलाके में पत्नी ने अपने प्रेमी और उसके भाई के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। हत्या की ये वारदात किसी फिल्मी क्राइम थ्रिलर से कम नहीं, लेकिन इस कहानी के असली किरदार हैं-एक मासूम बेटी, एक लाचार मां और एक बेवफा पत्नी।

40 वर्षीय भरत अहिरे, जो फिल्मसिटी में मेकअप आर्टिस्ट थे, अपने ही घर में अपनी पत्नी राजश्री और उसके प्रेमी चंद्रशेखर के हाथों मौत के शिकार बने। पुलिस के अनुसार, राजश्री ने अपने प्रेमी चंद्रशेखर और उसके भाई रंगा को फोन पर बुलाया और पति को खत्म करने की योजना बनाई।

'पापा के पेट की नस फट गई, सीने की हड्डियां टूट गईं '

भरत की 12 साल की बेटी श्रेया के मुताबिक मां ने पापा को शौचालय के पास बुलाया… जहां चंद्रशेखर और रंगा ने बेरहमी से लात-घूंसों से पिटाई की। पापा के पेट की नस फट गई, सीने की हड्डियां टूट गईं और लीवर बुरी तरह डैमेज हो गया।

End Of Feed