• Welcome!

Logo

Login to get the latest articles, videos,
gallery and a lot more…

or continue with
  • email iconGoogle
  • email iconEmail
To get RegisteredSignup now
एजुकेशन

AFCAT 2025 Result: भारतीय वायु सेना ने जारी किया AFCAT परीक्षा का परिणाम, इस Direct Link से करें चेक

AFCAT 2025 Result Direct Link: भारतीय वायु सेना ने जारी किया AFCAT परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है, जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in से रिजल्ट व रिस्पॉन्स शीट चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

Follow
GoogleNewsIcon

AFCAT 2025 Result Direct Link: भारतीय वायु सेना ने आज 16 सितंबर को AFCAT 2025 Result जारी कर दिया है। परिणाम आज, 16 सितंबर को घोषित किया गया, जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वे आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in के अलावा खबर में दिए डायरेक्ट लिंक (AFCAT 2025 Result Direct Link) से अपना परिणाम चेक व डाउनलोड कर सकते हैं।

AFCAT 2025 Result

भारतीय वायु सेना ने जारी किया AFCAT परीक्षा का परिणाम

बता दें, रिजल्ट के साथ रिस्पॉन्स शीट भी जारी की गई है।

AFCAT 2025 Result Login

आधिकारिक साइट पर जारी परिणाम सूचना में लिखा है, "AFCAT 02/2025 परिणाम घोषित कर दिया गया है और व्यक्तिगत लॉगिन के माध्यम से देखने के लिए उपलब्ध है।" परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को लॉग इन करके परिणाम देखने के लिए अपना ईमेल आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।

AFCAT 2025 Result How to Check

AFCAT 2025 Result Online देखने के लिए इन स्टेप्स को चेक करें:-

  • आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं
  • फिर 'न्यूज सेक्शन' पर जाएं
  • उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, "मॉडल आंसर की के साथ रिस्पॉन्स शीट परिणाम घोषित होने के समय से 23 सितंबर 2025 (1700 बजे) तक संबंधित उम्मीदवारों के लॉगिन पर उपलब्ध रहेगा। इसके बाद प्रश्न पत्र, प्रतिक्रिया पत्रक या मॉडल उत्तर कुंजी साझा करने के लिए कोई और अनुरोध/आरटीआई स्वीकार नहीं किया जाएगा" या "AFCAT 02/2025 परिणाम घोषित कर दिया गया है और व्यक्तिगत लॉगिन के माध्यम से देखने के लिए उपलब्ध है।"
  • लॉग इन करने के लिए ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें
  • रिस्पॉन्स शीट/ आंसर की/ रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा
  • इसे देखें और डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट लें।

आगे क्या होगा?

परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को AFSB साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें चरण I (स्क्रीनिंग टेस्ट) और चरण II (मनोवैज्ञानिक और समूह मूल्यांकन) शामिल हैं। इसके बाद, योग्य उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा, जिसके बाद चयनित उम्मीदवारों की अंतिम मेरिट सूची जारी की जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article
नीलाक्ष सिंह author

लखनऊ के रहने वाले नीलाक्ष सिंह बतौर चीफ कॉपी एडिटर टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से 2021 से जुड़े हैं। इन...और देखें

Follow Us:
Subscribe to our daily Newsletter!
End Of Feed