एजुकेशन

AISSEE Sainik School Result 2025: सैनिक स्कूल कक्षा 6 और 9 का रिजल्ट जारी, exams.nta.ac.in से चेक करें मार्क्स

AISSEE Result 2025 Sainik School Result for Class 6, Class 9 Released at exams.nta.ac.in check Marks: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने भारत भर के सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए AISSEE परिणाम 2025 घोषित कर दिया है।

FollowGoogleNewsIcon

AISSEE Result 2025 Sainik School Result for Class 6, Class 9 Released at exams.nta.ac.in check Marks: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने भारत भर के सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और कक्षा 9 में प्रवेश के लिए AISSEE परिणाम 2025 घोषित कर दिया है। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) 2025 में शामिल हुए उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट exam.nta.ac.in/AISSEE पर अपना परिणाम देख सकते हैं। बता दें कि सैनिक स्कूल परीक्षा 5 अप्रैल 2025 को आयोजित की गई थी। कक्षा 6 की प्रवेश परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक हुई थी और कक्षा 9 की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक हुई थी।

AISSEE Result 2025 Sainik School Result

AISSEE परिणाम 2025 कैसे देखें

  • सबसे पहले exams.nta.ac.in/AISSEE पर जाएं।
  • होमपेज पर AISSEE परिणाम 2025 लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगिन विंडो में अपना आवेदन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें।
  • अपने उम्मीदवार डैशबोर्ड तक पहुंंचने के लिए सबमिट पर क्लिक करें।
  • कक्षा 6 या कक्षा 9 के लिए परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
  • परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

स्कोर कार्ड पर चेक करें ये चीजें

  • अभ्यर्थी का नाम
  • रोल नंबर
  • पिता और माता का नाम
  • आवेदित कक्षा
  • श्रेणी
  • विषयवार सही उत्तर
  • प्राप्त अंक
  • कुल अंक
  • परिणाम की स्थिति (योग्य/अयोग्य)
  • न्यूनतम योग्यता अंक
End Of Feed