BHU UG Admission 2024: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में एडमिशन शुरू, सीयूईटी यूजी वाले करें रजिस्ट्रेशन

BHU UG Admission 2024: बीएचयू यूजी में एडमिशन शुरू
BHU UG Admission 2024,BHU UG Registration 2024: बीएचयू में एडमिशन का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी (BHU UG Admission 2024) खबर है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए सीयूईटी यूजी के जरिए स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर (BHU UG Admission 2024 CUET) दिया है। बीएचयू में एडमिशन के इच्छुक कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bhu.ac.in पर जाकर अपना पंजीकरण कर (BHU UG Admission 2024 Last Date) सकते हैं। यहां रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 5 अगस्त 2024 है।
BHU UG Admission 2024: 22 जुलाई के बाद जमा करें शुल्कजारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, अभ्यर्थी 22 जुलाई को सीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी होने के बाद पंजीकरण शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। यहां रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक 5 अगस्त 2024 को रात 11:59 तक एक्टिव रहेगा। ध्यान रहे बीएचयू में यूजी कोर्स में एडमिशन सीयूईटी यूजी में प्राप्त स्कोर के आधार पर होगा। साथ ही 12वीं में प्राप्त मार्क्स भी देखे जाएंगे। अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में यह सभी जानकारी दर्ज करना होगा।
BHU UG Admission: सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर दाखिलासीयूईटी यूजी का रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी विषयों की वरीयता भर सकेंगे। इसके बाद पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा। यहां कॉलेजों का आवंटन सीयूईटी यूजी में प्राप्त स्कोर के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
BHU UG Registration 2024: इस बात का रखें ध्यानबीएचयू की ओर से जारी एडमिशन की गाइडलाइन के मुताबिक आवेदक की जन्म तिथि (DOB), लिंग (Gender), कैटेगिरी (Category) सीयूटी यूजी के रजिस्ट्रेशन फॉर्म में भरे गए के आधार पर होना चाहिए। यदि कोई भी जानकारी यहां मैच नहीं होती है तो रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया जाएगा। साथ ही आवेदन फॉर्म के साथ 10वीं, 12वीं की मार्कशीट, जन्म प्रमाण पत्र व जाति प्रमाण पत्र की कॉपी स्कैन कर अपलोड करना अनिवार्य है। बिना इसके आपका फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।
BHU UG Admission 2024: रजिस्ट्रेशन शुल्कबीएचयू यूजी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क की बात करें तो यहां अनारक्षित वर्ग (General Category), ओबीसी (OBC), ईडब्ल्यूएस (EWS) वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति (SC) व अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के अभ्यर्थियों को मात्र 250 रुपये जमा करना होगा। अधिक जानकारी के लिए एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

Bihar Student Credit Card Scheme: 12वीं पास छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए बिना ब्याज मिलेगा 4 लाख का लोन, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में बड़ा बदलाव

UKSSSC Group C Admit Card: जारी हुआ यूकेएसएसएससी एडमिट कार्ड, जानें डाउनलोड करने का पूरा प्रोसेस

UP Police Constable Vacancy 2025: यूपी पुलिस की बंपर भर्ती, कांस्टेबल के पदों के लिए जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

Dehradun School Closed: देहरादून सहित इन जिलों में बारिश का अलर्ट, आज यानी 16 सितंबर को स्कूल रहेंगे बंद

CBSE परीक्षा के लिए सख्त नियम लागू: 75% हाजिरी और 2 साल की पढ़ाई अनिवार्य, जानें पूरा मसला
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited