Education: कनाडा में भारत के नए उच्चायुक्त होंगे दिनेश के. पटनायक, डिग्रियां जानकर हो जाएंगे हैरान

कनाडा में भारत के नए उच्चायुक्त होंगे दिनेश के. पटनायक
IFS Dinesh K Patnaik Education, College, Degree: विदेश मंत्रालय के अनुसार, 1990 बैच के भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के वरिष्ठ अधिकारी दिनेश के. पटनायक (जो वर्तमान में स्पेन में भारत के राजदूत हैं) को कनाडा में भारत का अगला उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक, पटनायक के जल्द ही अपने नए पद का कार्यभार संभालने की उम्मीद है। इन्होंने कभी दिल्ली यूनिवर्सिटी तो कभी Austria से डिग्री प्राप्त की है, इनकी डिग्रियां व पढ़ाई लिखाई जानकार आप हैरान रह जाएंगे।
समझें बैकग्राउंड
यह नियुक्ति नई दिल्ली द्वारा पिछले उच्चायुक्त को ओटावा से वापस बुलाए जाने के 10 महीने बाद हुई है, जब तत्कालीन कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की भारत के प्रति 'लगातार शत्रुता' के कारण राजनयिक तनाव बढ़ गया था। ट्रूडो के कार्यकाल में कनाडा में चरमपंथ और हिंसा के माहौल का हवाला देते हुए भारत ने अपने उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा को वापस बुला लिया था।
भारत और कनाडा के रिश्ते तब और बिगड़ गए, जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने संसद में दावा किया कि उनके पास खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत की संलिप्तता के 'पुख्ता आरोप' हैं। इसके बाद एक बड़ा राजनयिक विवाद खड़ा हो गया, जब कनाडा ने भारत के उच्चायुक्त और कुछ अन्य भारतीय राजनयिकों को निज्जर की मौत की जांच में 'संदिग्ध' बताया।
दिनेश के. पटनायक की पढ़ाई लिखाई
पटनायक ने दिल्ली विश्वविद्यालय (1988) से स्नातक की उपाधि प्राप्त की और बाद में आईआईएम कलकत्ता से व्यवसाय प्रशासन में स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने वियना से अंतर्राष्ट्रीय संबंधों में स्नातकोत्तर की उपाधि भी प्राप्त की। अपने तीन दशकों से भी अधिक के करियर में भारत और विदेशों में महत्वपूर्ण राजनयिक पदों पर कार्य किया।
दिनेश के. पटनायक का करियर
उनकी विदेशी नियुक्तियों में जिनेवा, ढाका, बीजिंग और वियना में स्थित मिशन शामिल हैं, जबकि विदेश मंत्रालय में उन्होंने अफ्रीका, पश्चिमी यूरोप, संयुक्त राष्ट्र और बाह्य प्रचार संबंधी विभागों में कार्य किया है। उनके पेशेवर विवरण के अनुसार, पटनायक स्पेन में अपनी वर्तमान भूमिका के अलावा, कंबोडिया और मोरक्को में भारत के राजदूत के रूप में भी कार्य कर चुके हैं।
IANS इनपुट के साथ
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
लखनऊ के रहने वाले नीलाक्ष सिंह बतौर चीफ कॉपी एडिटर टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से 2021 से जुड़े हैं। इन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन पूरा ...और देखें

UP PET Answer Key 2025: किसी भी वक्त जारी हो सकता है यूपी पीईटी परीक्षा की आंसर की, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

Chandra Grahan GK Quiz: क्या सच में चंद्रग्रहण देखने से आंखे हो जाती हैं खराब? जानें क्या कहता है इसका साइंस

World Literacy Day 2025: टेक्नोलॉजी के युग में शिक्षकों की कमी से जूझ रहे स्कूल, कैसे डिजिटल बनेगा इंडिया?

World Literacy Day: अब साक्षरता का मतलब सिर्फ 'क', 'ख', 'ग' नहीं! जानें विश्व साक्षरता दिवस का इतिहास और महत्व

HTET Results 2025: कब आएगा हरियाणा टीईटी का रिजल्ट? कुछ उम्मीदवार नहीं देख सकेंगे परिणाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited