एजुकेशन

Delhi University में एडमिशन का अब भी है मौका, 9 हजार से भी ज्यादा सीटें हैं खाली

DU में अब भी एडमिशन लेने का मौका है। यूनिवर्सिटी के पास लगभग सभी कैटेगरी में 9 हजार से ज्यादा सीटें खाली हैं। साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।

FollowGoogleNewsIcon

DU Admissions: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने स्नातक प्रवेश परीक्षा की सीटें भरने के लिए ऑन द स्पॉट मापअप राउंड (Du Mop-Up Round) की घोषणा की है। इसके तहत बुधवार से ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। 12 वीं के मार्क्स के आधार पर प्रवेश होंगे। इससे पहले जब डीयू ने मापअप राउंड की घोषणा की थी तो तब करीब 9543 सीटें ही खाली थीं। मगर अब 349 सीटें ही भरी हैं यानी अभी तक इस राउंड के बाद अब 9 हजार से भी ज्यादा सीटें खाली हैं।

DU Admission (iStock)

कब और कैसे शुरू होगा प्रोसेस?

लगभग सभी कैटेगरी में सीटें खाली हैं। इनमें विज्ञान और भाषा के विषय की सीटें भर पाना डीयू के लिए बेहद मुश्किल हो रहा है। इस एडमिशन के लिए 23 सितंबर से प्रोसेस शुरू हो जाएगा। छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिसके बाद डीयू इन छात्रों को मेरिट और फिर सीट की उपलब्धता के आधार पर शॉर्टलिस्ट करेगा। इसके बाद शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट्स को ऑनस्पॉट राउंट के लिए इनविटेशन मेल भेजा जाएगा, जिसमें रिपोर्टिंग का समय और तारीख लिखी होगी। कैंडिडेट्स को पर्सनली निर्धारित समय पर उपस्थित होना होगा।

इस प्रोसेस के दौरान आपको कोर्स और कॉलेज की नई प्रेफरेंस चुनने का मौका मिलेगा। साथ ही डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और फीस जमा करने की लास्ट डेट भी दी जाएगी। ये राउंड पूरी तरह से सीटों और मेरिट लिस्ट पर ही आधारित होगा।

End Of Feed