SSC CHSL Exam Date 2025: क्या CHSL परीक्षा 2025 स्थगित हो गई? परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड को लेकर क्या है अपडेट

SSC CHSL Exam Date 2025
SSC CHSL 2025 Is CHSL Exam 2025 Postponed Check Latest Updates : कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने SSC CHSL 2025 परीक्षा स्थगित कर दी है। टियर 1 परीक्षा पहले 8 से 18 सितंबर तक आयोजित होने वाली थी। हालांकि, आयोग ने एडमिट कार्ड जारी नहीं किए हैं, जिससे परीक्षा स्थगित होने की अटकलों की पुष्टि होती है। मूल रूप से 8 से 18 सितंबर के लिए निर्धारित यह राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा जल्द ही LDC, JSA और DEO पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी। हाल ही में, SSC ने 12 सितंबर से SSC CGL टियर 1 परीक्षा 2025 का आयोजन किया था।
बता दें कि यह परीक्षा मूल रूप से 13 से 30 अगस्त के बीच निर्धारित थी, लेकिन संचालन और तकनीकी गड़बड़ियों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था। अब यह 12 से 26 सितंबर तक आयोजित की जा रही है। इसलिए, ऐसा माना जा रहा कि SSC CHSL परीक्षा, SSC CGL टियर 1 परीक्षा के समापन के बाद आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे SSC CHSL 2025 परीक्षा से संबंधित सभी नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए नियमित रूप से आधिकारिक SSC वेबसाइट देखें।
Steps to Download SSC CHSL Tier 1 Admit Card at ssc.gov.in
- एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
- एडमिट कार्ड सेक्शन में जाएं और SSC CHSL टियर 1 एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
- एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- परीक्षा के दिन उपयोग के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें।
आयोग परीक्षा तिथि से 3 से 4 दिन पहले SSC CHSL एडमिट कार्ड जारी करता है। जिन उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक अपना आवेदन जमा कर दिया है, वे अपने पंजीकरण संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
प्रिंट और डिजिटल जर्नलिज्म में 13 वर्ष से अधिक का अनुभव रखने वाले कुलदीप राघव 2017 से Timesnowhindi.com से बतौर सीनियर स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट जुड़े हैं।...और देखें

DUSU Election 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में वोटिंग आज, ABVP और NSUI में कांटे की टक्कर, जानें कौन कौन मैदान में

Dehradun School Closed: देहरादून में भारी बारिश की आशंका, कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान

Delhi University में एडमिशन का अब भी है मौका, 9 हजार से भी ज्यादा सीटें हैं खाली

SSC MTS Admit Card 2025: कब जारी होगा एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड, ssc.gov.in से करें डाउनलोड

Rajasthan Police Constable Answer Key 2025: जारी हुआ राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर की, police.rajasthan.gov.in से करें चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited