DUSU Election 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में वोटिंग आज, ABVP और NSUI में कांटे की टक्कर, जानें कौन कौन मैदान में

DUSU Elections 2025
DUSU Election 2025: 17 सितंबर को दिल्ली यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव प्रचार का शोर थम चुका है। आज यानी 18 सितंबर को वोटिंग शुरू हो चुकी है और इसके बाद 19 सितंबर को होने वाली मतगणना पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं। डुसू पैनल (DUSU Panel) के चार पदों के लिए 21 प्रत्याशी आमने-सामने हैं। इन 21 में से सिर्फ सात ही छात्राएं चुनावी मैदान में उतरी हैं। वैसे तो इस बार ओवरऑल चुनाव बेहद खास है मगर प्रेजिडेंट पोस्ट की लड़ाई पर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं क्योंकि तीन बड़े छात्र संगठनों ने अपने मजबूत प्रत्याशियों को इस बार मैदान में उतारा है। ऐसे में सबसे ज्यादा चर्चा अध्यक्ष पद को लेकर है।
DU Election: अध्यक्ष पद के मजबूत उम्मीदवार
इस बार अध्यक्ष पद के लिए मैदान में NSUI की ओर से जोसलीन नंदिता चौधरी, ABVP (RSS समर्थित) की तरफ से आर्यन मान और SFI-AISA की तरफ से अंजलि चुनावी मैदान में उतरे हैं। खास बात ये है कि इस बार दो महिला प्रत्याशी अक्ष्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रही हैं और ऐसे में इस चुनाव में महिला सशक्तिकरण की साफ और मजबूत झलक देखने को मिल रही है। ऐसे में ये देखना और भी दिलचस्प हो जाता है कि छात्र किसे अपना समर्थन देते हैं।
अध्यक्ष पद के लिए कांटे की टक्कर-
- जोसलीन नंदिता चौधरी (NSUI): बुद्धिस्ट स्टजीड से पोस्ट ग्रेजुएट (Joslyn Nandita Choudhury)
- अंजलि (SFI-AISA): इंद्रप्रस्थ कॉलेज ऑफ वुमेन की छात्रा (Anjali)
- आर्यन मान (ABVP): एमए लाइब्रेसी साइंस का छात्र (Aryan Maan)
इन तीनों के अलावा अध्यक्ष पद (DUSU President Candidates) के लिए अनुज कुमार (Law Centre-2), दिव्यांशु सिंह यादव (Campus Law Centre), राहुल कुमार (Ramjus College), उमांशी (Department of Buddhist Studies), योगेश मीणा (Campus Law Centre), और अभिषेक कुमार (Satyavati College) हैं।
इसके अलावा वाइस प्रेसिडेंट पद (DUSU Vice President Candidates) के लिए कैंडिडेट्स गोविंद तंवार, राहुल झासला और सोहन कुमार हैं। ये सभी Department of Buddhist Studies से हैं। वहीं सेक्रेटरी (DUSU Secretary Candidates) के लिए अभिनंदन प्रत्याशी (Hindu College), कबीर (Law Centre-2), कोनल चौधरी (Department of Buddhist Studies), मोहित (Shri ram College of Commerce) हैं।
जॉइंट सेक्रेटरी (DUSU Joint Secretary Candidates) के लिए अभिषेक कुमार (Hindu College),अक्षिता (Bhagini Nivedita College), अमीलिया अन वर्घीस (Department of Social Work), दीपिका झा (Department of Buddhist Studies) और लवकुश भडाना (Zakir Husain Delhi College) हैं।
इतना खास क्यों इस बार का चुनाव?
इस बार का चुनाव इसलिए भी खास है क्योंकि पहली बार ऐसा है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के फोर ईयर अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के तहत चौथे साल के छात्रों ने भी वोटिंग की। ऐसे में कुल मतदाताओं की संख्या बढ़ गई। ये संख्या बढ़कर 2.75 लाख से भी ज्यादा हो गई। 18 सितंबर यानी आज 8 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है और आज दिनभर वोट डाले जाएंगे। वहीं कल यानी 18 सितंबर को नतीजे आ जाएंगे।
इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी के छात्रसंघ चुनाव में मुद्दे भी बेहद खास रहे हैं। इसमें छात्रावासों की स्थिति, महिला सुरक्षा, फीस नियंत्रण, डिजिटल सुविधाएं और कैंपस में सुधारों को लेकर मुद्दे उठाए गए और यही खास भी रहे। NSUI और SFI-AISA गठबंधन ने खासतौर पर छात्राओं के लिए सुरक्षित परिसर को अपने घोषणापत्र में शामिल किया है। वहीं ABVP ने राष्ट्रवाद और छात्रों की ऐसी शिक्षा पर फोकस किया, जिससे उन्हें रोजगार मिल सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। एजुकेशन (Education News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर एजुकेशन जर्नलिस्ट कार्यरत कुसुम भट्ट शिक्षा जगत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी हलचल पर पैनी नजर रखती हैं। वे पिछले 5 सालों से...और देखें

Dehradun School Closed: देहरादून में भारी बारिश की आशंका, कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों में छुट्टी का ऐलान

Delhi University में एडमिशन का अब भी है मौका, 9 हजार से भी ज्यादा सीटें हैं खाली

SSC MTS Admit Card 2025: कब जारी होगा एसएससी एमटीएस एडमिट कार्ड, ssc.gov.in से करें डाउनलोड

SSC CHSL Exam Date 2025: क्या CHSL परीक्षा 2025 स्थगित हो गई? परीक्षा तिथि, एडमिट कार्ड को लेकर क्या है अपडेट

Rajasthan Police Constable Answer Key 2025: जारी हुआ राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर की, police.rajasthan.gov.in से करें चेक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited